Latest News
शतरंज | आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बने | शतरंज समाचारलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचारएक परिवार के लिए खुशी, दूसरे के लिए पीड़ा: सुनाली वापस, चचेरी बहन स्वीटी अभी भी बांग्लादेश में फंसी है | भारत समाचारफ़ाइल पिंग-पोंग ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा पर उमर-एलजी विवाद को ट्रिगर किया | भारत समाचारआईवीएफ 10 में से 9 जोड़ों को विनाशकारी कर्ज में धकेल देता है; अध्ययन में पीएम-जेएवाई कवर 81,332 रुपये प्रति चक्र की सिफारिश की गई है | भारत समाचारक्यों दोबारा इस्तेमाल किए गए तेल में तला हुआ खाना आपको कैंसर के खतरे में डाल सकता है?निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने ‘बाबरी मस्जिद’ की आधारशिला रखी।‘पागल’: ईयू द्वारा एक्स पर लगाए गए 140 मिलियन डॉलर के जुर्माने पर एलन मस्क की क्या प्रतिक्रिया थी और प्लेटफॉर्म पर जुर्माना क्यों लगाया गयाइंडिगो की अव्यवस्था के कारण सरकार को सुरक्षा नियम वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा।

किसान मेला एवं संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Published on: 15-12-2024

शकील अहमद

लखनऊ। इण्डिया लिटरेसी बोर्ड के द्वारा इफको (भारत सरकार का उपक्रम) के सहयोग से दिनांक 14 दिसम्बर, 2024 को इण्डिया लिटरेसी बोर्ड के युवा किसान विद्यापीठ, कृषि प्रक्षेत्र, बिजनौर, चन्द्रावल रोड, विकास खण्ड-सरोजनीनगर, लखनऊ में एक वृहद् किसान मेला एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस किसान मेला एवं संगोष्ठी का उद्घाटन इण्डिया लिटरेसी बोर्ड एवं यू.पी. रेरा के चेयरमैन श्री संजय आर. भूसरेड्डी, आई.ए.एस. (से.नि.) एवं इफको के राज्य विपणन प्रबन्धक, अभिमन्यु राय के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर भूसरेड्डी एवं अभिमन्यु राय के द्वारा संयुक्त रूप से दो प्रगतिशील किसानों को शाॅल, स्मृति-चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

ग्राम-गढ़ी, मोहनलालगंज, लखनऊ के निवासी कृषक सुमित कुमार पुत्र बुद्धिलाल को डेयरी फार्मिंग, सोलर पम्प, आधुनिक तकनीक गेहूँ व धान की खेती में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया गया। इसी प्रकार जितेन्द्र कुमार पुत्र कालेष्वर ग्राम-लोनहा,सरोजनीनगर, लखनऊ को जैविक खेती, वर्मी कम्पोस्ट, नाॅडेप कम्पोस्ट, वैज्ञानिक विधि से खेती के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

किसान मेले में कृषि क्षेत्र पर आधारित 20 स्टाल लगाये गये, जिसमें विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेसर्स सिरी सीड्स प्रा.लि., मेसर्स पी.सी.एल. एग्रो लाइफ प्रा.लि., मेसर्स आई.पी.एल. बायोलाॅजिकल लि., मेसर्स पारस पेस्टीसाइड्स प्रा.लि., मेसर्स नूजीवीडू सीड्स प्रा.लि., मेसर्स के.लिंग जैविका एग्री प्रोडक्ट कम्पनी, मेसर्स नवज्योति किसान प्रोड्यूसर क.लि., केन्द्रीय औषधीय एवं संगंध पौध संस्थान, उद्यान विभाग, उ.प्र., पशुपालन विभाग, उ.प्र., कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश, मत्स्य विभाग, उ.प्र., भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ, मेसर्स बलरामपुर चीनी मिल्स लि., मेसर्स महाकालेष्वर इन्टर प्राइजेज, निराला हर्बल बायो एनर्जी प्रोड्यूसर कम्पनी, मेसर्स इरादा फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लि., जन शिक्षण संस्थान, लखनऊ, इफको इण्डिया लिटरेसी बोर्ड के अध्यक्ष श्री संजय आर. भूसरेड्डी के द्वारा अपने उदबोधन में बताया गया कि इण्डिया लिटरेसी बोर्ड के द्वारा दो कृषि प्रक्षेत्र क्रमशः ग्राम बिजनौर एवं नीवां, तहसील सरोजनी नगर, जनपद-लखनऊ में संचालित किया जा रहा है।

इन कृषि प्रक्षेत्रों पर कृषि कार्य के साथ-साथ समय-समय पर कृृषकों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन भी प्रतिवर्ष किया जाता है। इसी कड़ी में संस्था के युवा किसान विद्यापीठ, कृषि प्रक्षेत्र, बिजनौर में एक वृहद किसान मेले एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 300 किसानों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

भूसरेड्डी ने बताया कि इस किसान मेला एवं संगोष्ठी में कृषि की आधुनिकतम तकनीकों के प्रयोग, पर्यावरण संवेदनषीलता, जल-प्रबन्धन, उर्वरक एवं कीटनाशक का सन्तुलित प्रयोग, कृषि उपकरणों, कृषकों हेतु केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएँ आदि विभिन्न कृषि आयामों के प्रति कृषकों में जागरूकता विकास कर उनकी आय में वृद्धि सुनिश्चित करने हेतु भारत सरकार एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के साथ-साथ निजी क्षेत्र की संस्थाओं द्वारा स्टाल लगाये गये।

इफको के राज्य विपणन प्रबन्धक, अभिमन्यु राय के द्वारा बताया गया कि इफको कृषि क्षेत्र की एक अति प्रतिष्ठित सरकारी संस्था है, जो कि किसानों को उर्वरक सामग्री उपलब्ध कराने के साथ-साथ कृषि के आधुनिक तकनीकों एवं ड्रोन आदि के प्रयोग से सम्बन्धित प्रशिक्षण प्रदान करता है। अभिमन्यु राय ने बताया कि इफको के द्वारा इण्डिया लिटरेसी बोर्ड के साथ बहुत पुराना सम्बन्ध एवं समन्वय है और दोनों संस्थाएँ एक साथ मिलकर कृषि के क्षेत्र में लम्बे समय से काम कर रही हैं और किसानों को आधुनिक तकनीक, जानकारी एवं प्रशिक्षण आदि उपलब्ध करा रही हैं।

इस आयोजन में स्टाल लगाने वाले विभिन्न सरकारी विभागों एवं निजी क्षेत्रों की संस्थाओं के अधिकारियों/प्रतिनिधियों ने वार्ता के दौरान बताया कि उनके स्टाल पर काफी बड़ी संख्या में किसानों ने आकर समुचित जानकारी प्राप्त किया और कृषि क्षेत्र से जुड़े हुए आधुनिक तकनीकों एवं उपकरणों से लाभान्वित हुए।

संगोष्ठी में तेज बहादुर सिंह, जिला कृषि अधिकारी, लखनऊ द्वारा विस्तार से रबी प्रबन्धन के बारे में बताया। कृषि विभाग के सलाहकार सुरेश कुमार राजपूत द्वारा प्राकृतिक खेती/जैविक खेती की आवश्यकता एवं लाभ के बारे में बताया गया और डाॅ. राम सुरेश शर्मा, प्रधान वैज्ञानिक, सीमैप द्वारा औषधीय पौधों की खेती के विषय में बताया।

प्रवीन कुमार, मुख्य गन्ना प्रबन्धक, बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड द्वारा गन्ने की खेती, सम्भावनाएँ एवं लाभ विषय पर व्याख्यान दिया गया और उपस्थित किसानों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए किसानों ने वार्ता में बताया कि मेला प्रदर्शनी के विभिन्न स्टालोें पर प्राप्त होने वाली सूचनाएँ उनके लिए बहुत उपयोगी हैं और साथ ही उन्होंने बताया कि संगोष्ठी में विभिन्न वक्ताओं के द्वारा बहुत उपयोगी जानकारी प्रदान की गयी है।

इस किसान मेला एवं संगोष्ठी के आयोजन में केन्द्रीय भूमिका इण्डिया लिटरेसी बोर्ड की निदेशक सुश्री सन्ध्या तिवारी, आई.ए.एस. (से.नि.) की रही। उनके कुशल प्रबन्धन एवं निर्देशन में समस्त कार्यक्रमों को मूर्तरूप प्रदान किया गया। इस आयोजन में इण्डिया लिटरेसी बोर्ड के सलाहकार प्रवीन टण्डन एवं उनकी टीम तथा बिजनौर व नीवां कृषि प्रक्षेत्रों के कार्मिकों का सहयोग सराहनीय रहा।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel