-पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाएगा
-उत्कृष्ट उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषकों को सम्मानित किया जाएगा
-डिजिटल क्रॉप सर्वे में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सर्वेक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा
रायबरेली। सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एवं टेक्नोलॉजी योजना अंतर्गत मा0 स्व0 चौधरी चरण सिंह, भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार के जन्म दिवस 23 दिसंबर को किसान सम्मान दिवस/जैविक/तिलहन किसान मेला का आयोजन कृषि भवन परिसर, बस्तेपुर रोड़, गोरा बाजार, रायबरेली में दिनांक 23 दिसम्बर 2024 को पूर्वान्ह 11:00 बजे से जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में किया जा रहा है।
जिसमें जनपद में कृषि विभाग तथा सहयोगी विभागों के उत्कृष्ट उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषकों को सम्मानित किया जाएगा तथा कृषकों को रबी कृषि संबंधी समसामयिक एवं नवीनतम तकनीकी जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी। इस कार्यक्रम में संबंधित विभागों के विभागीय कार्यक्रमों एवं उत्पादों के प्रदर्शन हेतु स्टॉल भी लगाए जाएंगे। जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने विकास खण्ड में उक्त कार्यक्रम को समुचित निष्ठा एवं गरिमा के साथ आयोजन कराना सुनिश्चित कराए।
उक्त कार्यक्रम में जनपद में खरीफ 2024 में डिजिटल क्रॉप सर्वे में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सर्वेक्षण को भी पुरस्कार किया जाएगा।