खीरों(रायबरेली)। ग्राम पूरे चौधराईन मजरे बरौला निवासी किसान राजेश पाल ने ताइवान किस्म के अमरूद की बाग लगाकर क्षेत्र के किसानो को जागरूक किया। उन्नतिशील किस्म के पेड़ एक वर्ष के अंदर ही फलत देने लगते है। किसानो को अमरूद की बाग लगाने के लिए किसान राजेश पाल पेड़ो की सप्लाई देकर स्वंम अपनी देख रेख मे बाग लगवाने का कार्य करते है।
हाल ही मे दूर-दूर से आए हुए किसानो का प्रतिनिधिमण्डल राजेश पाल की बाग पहुंचा। पेड़ो मे अमरूद की फलत देखकर प्रशन्नता व्यक्त की और क्षेत्रीय किसानो को उन्नतिशील अमरूद की बाग लगाकर आय बढ़ाने की सलाह दी।