चहनियां। क्षेत्र के मारूफपुर बिजलीं उपकेंद्र से जुड़ी जमालपुर,टाण्डाकला और नादी के सभी फीडर बुधवार को बन्द रहेगा । यह जानकारी देते हुए बिजलीं विभाग के जे ई आशुतोष सिन्हा ने बताया कि बुधवार को उपकेंद्र पर हमेशा ओवरलोड की परेशानी रहती थी। यहां इसकी क्षमता पांच एमबीए से दस एमबीए की क्षमता होने जा रही है। इसे लेकर बुधवार को ट्रांसफार्मर बदला जायेगा जो पूरे दिन सप्लाई बन्द रहेगी ।