- स्लैप डालने वाले रेकी करते हुए ट्रॉली चुराकर कबाड़ी को बेचते थे शातिर चोर
रायबरेली। जनपद में लगातार ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी की बढ़ रही वारदातों को लेकर पुलिस की नाक में दम करने वाले ट्रैक्टर-ट्राली चोरो के गैंग का पर्दाफाश हो गया, सामान सहित तीनो शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए आज पुलिस मुख्यालय पर खुलासा किया गया। आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया।
खुलासा करते हुए बताया गया कि थाना महराजगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पाली में अज्ञात चोरो द्वारा दिनांक बीते 25 दिसंबर 2024 को वादी हरिद्वार मौर्या की मिक्सर मशीन चुराने के बाद मु0अ0सं0-0014/2025 धारा- 303(2) बीएनएस अभियोग पंजीकृत किया गया था, वही जीजीआईसी रोड महराजगंज से दिनांक 22.दिसंबर 2024 को वादी मनोहर लाल का ट्रैक्टर की ट्रॉली को अज्ञात चोरो द्वारा चुराने के बाद मु0अ0सं0-0015/2025 धारा-303(2) बीएनएस अभियोग पंजीकृत किया गया था।
तथा ग्राम पूरे मचारन मजरे तारीपुर में दिनांक 11 जनवरी 2025 को अज्ञात चोरो द्वारा धर्मेन्द्र कुमार का ट्रैक्टर की ट्रॉली को चुराने के बाद मु0अ0सं0-0016/2025 धारा-303(2) बीएनएस अभियोग पंजीकृत किया गया था। इसके साथ ही दिनांक 11.जनवरी .2025 को थाना मिलएरिया क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कचौदा नानकारी से एक ट्रैक्टर थ्रेशर ट्राली चोरी की घटना पर मु0अ0स0-21/2025 धारा-303(2) बीएनएस अभियोग पंजीकृत हुआ। लगातार चार चोरी की घटनाओं से पुलिस की नाक में दम करने वाले शातिर चोरों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई और सफलता मिली।
आपको बता दे कि थाना महराजगंज पुलिस टीम द्वारा दर्ज मुकदमा के आधार पर सामान सहित तीन शातिर चोरों की गिरफ्तारी करते अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने खुलासा किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में अजय कुमार पुत्र रामकुमार, राहुल कुमार पुत्र रामबहादुर निवासीगण ग्राम गुनावर कमंगरपुर पोस्ट मझिगवां थाना हरचन्दपुर रायबरेली को मुखबिरखास की सूचना पर ग्राम गोलहा से चोरी के ट्रैक्टर की ट्रॉली के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिनके द्वारा उपरोक्त चोरी की घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया गया जिनके निशानदेही पर चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी अभियुक्त नं0 3. मो0 सिराज उर्फ राहुल पुत्र स्व० मो० असलम निवासी ग्राम पटेलनगर मजरे विशुनपुर थाना बछरावां रायबरेली को उसकी कबाड़ की दुकान से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से चोरी की दो ट्रैक्टर की ट्रॉली व एक चोरी की मिक्सर मशीन आदि बरामद हुई। माल बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोगों में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
अपराध करने का तरीका बताने पर पता चला कि यह पहले रैकी करते हुए ट्रैक्टर ट्राली आदि लोहे का सामान चुरा कर उसे कबाड़ी को बेच देते थे।
पूछताछ पर खुल गई पूरी कुंडली
पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनो स्लेप डालने का कार्य करते है। दोपहर मे हम लोग इधर उधर घूम फिरकर क्षेत्र में रैकी कर लेते है और देखते है कि कहाँ कहाँ पर घरो के बाहर ट्राली व मशीने खडी है। फिर रात मे निकल कर अपने ट्रैक्टर से उक्त सामानो को चोरी कर लेते है तथा चोरी किये गये सामान को ग्राम गोलहा के पास जंगल मे खड़ी कर देते है तथा मौका देखकर मशीन व ट्राली को बछरावां मे मो० सिराज कबाड़ी की दुकान पर बेच देते है तथा बेचे हुए सामान से मिले पैसो को हम आपस में बराबर बराबर बांट लेते है।