Latest News

दीपावली के पैराशूट से आलमबाग में लगी आग

Follow

Published on: 01-11-2024

रियाज अहमद

लखनऊ। कृष्णानगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आलमबाग बाराबिरवा के पास पिकैडली होटल के पीछे स्थित प्लास्टिक स्क्रैप के एक भण्डारण में आग लग गई।  आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटें लगभग 20 फुट ऊपर पहुँच रही थी तथा आग और काला धुआं दूर से अपनी भयावहता प्रदर्शित कर रहा था।

मौके पर फायर ब्रिगेड व स्थानीय पुलिस ने पहुँच कर स्थिति सम्भालने की कोशिश की लेकिन घटना स्थल तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुँच पाने के कारण पड़ोसियों व स्थानीय नवयुवकों ने बाल्टी व पाइप के जरिए आग बुझाने के प्रयास में पूरी मेहनत व लगन से लगे रहे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों से बात करने पर पता चला कि दिवाली का एक लैम्प वाला पैराशूट आकर पन्नी के  स्क्रैप पर गिरा और देखते ही देखते आग इतनी तेज फैल गई कि लोगों ने दूर हट जाना ही मुनासिब समझा।  हालांकि माली नुकसान के अलावा किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel