- चहनियां कस्बा में आग लगी गाड़ी में आग बुझाते ग्रामीण
चंदौली। चहनियां कस्बा के यूनियन बैक के पास चलते-चलते गाड़ी में आग लग गयी जिससे अफरा-तफरी का महौल हो गया वही आस-पास के दुकानदारों ने शीघ्रता दिखाते हुए आग पर काबू पाया नही तो भारी घटना घट सकती थी।
कवई पहाड़पुर निवासी रंजित यादव अपनी चार पहिया वाहन से चहनियां स्थित एक निजी अस्तपताल में जा रहे थे । जैसे ही चहनियां यूनियन बैंक के पास पहुँचे अचानक बोनट से धुंआ निकलने लगा । बोनट के अंदर आग लग गयी । जिससे आनन-फानन में ड्राइवर ने गाड़ी खड़ी कर उसमें सवार तीन लोगों को बाहर निकाला और बुझाने लगा।
आसपास दुकानदारों ने तत्परता दिखलाते हुए घरों से बाल्टी मे पानी लेकर दौड़ पड़े और आग पर किसी तरह काबू पा लिया जिससे भारी घटना घटने से बच गयी।