शक्तिनगर(सोनभद्र)। अग्नि शमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ दिनांक 14 अप्रैल 2025 को एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर अग्नि शमन केंद्र पर मुख्य अतिथि जोसेफ बास्टियन (महाप्रबंधक /आपरेशन एण्ड मेंटेनेन्स) के द्वारा शुभारम्भ किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि ने शहीद स्तम्भ पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
साथ मे सीआईएसएफ कमांडेंट विवेक आर्या, प्लांट के सभी अपर महाप्रबन्धक तथा उच्च अधिकारी गण, सीआईएसएफ के सहायक कमाण्डेन्ट /अग्नि, सहायक कमाण्डेन्ट /कार्य एवं सीआईएसएफ के अधिकारीगण, सयंत्र के कर्मचारीगण व सीआइएसएफ के जवानों द्वारा श्रद्धांजलि दिया गया तत्पश्चात् शहीदों के आत्मा को शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया एवम मुख्य अतिथि के तत्वाधान मे अग्नि दुर्घटना से बचाव हेतु शपथ लिया गया।
विवेक आर्या कमाण्डेन्ट के द्वारा अग्नि शमन सेवा सप्ताह के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों एवम आग से होनेवाले दुर्घटनाओ के रोकथाम संबन्धित जानकारी से अवगत कराया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने अग्नि दुर्घटना से बचाव संबन्धित बैनर एवं पत्रक का विमोचन किया ।