मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार हेतु जनपद की पांच ग्राम पंचायत चयनित : डीपीआरओ

सद्दीक खान

January 22, 2025

रायबरेली। जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्यशील सिंह ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार योजना के क्रियान्वयन हेतु वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत करने हेतु ऑनलाइन आवदेन कराया गया था।

उपरोक्त के क्रम में जनपद के समस्त विकास खण्डों से 225 ग्राम पंचायतों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया था। उन्होंने बताया कि शासनादेश के अनुसार न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक पाने वाली 41 ग्राम पंचायत का जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा स्थलीय सत्यापन कराया गया।

मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार योजनान्तर्गत स्थलीय सत्यापनोपरान्त दिये गये अंकों एवं साक्ष्यों/अभिलेखों के आधार पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली 05 ग्राम पंचायत चयनित की गई है, जिसमें विकास खण्ड लालगंज की चयनित ग्राम पंचायत मुस्तफाबाद बेलहनी, विकास खण्ड खीरों की चयनित ग्राम पंचायत लोदीपुर, विकास खण्ड बछरावां की चयनित ग्राम पंचायत नीमटीकर, विकास खण्ड शिवगढ़ की चयनित ग्राम पंचायत ओसाह एवं विकास खण्ड हरचन्दपुर की चयनित ग्राम पंचायत ललूपुर खास को जिला स्तरीय समिति द्वारा राज्य स्तर पर अग्रसारित किया गया है।