Latest News

पेयजल टास्क फोर्स की औचक छापेमारी में पांच अवैध कनेक्शन पकड़े गए, 60 हजार रू. जुर्माना वसूला

Follow

Published on: 15-04-2025

 

  • पेयजल टास्क फोर्स की औचक छापेमारी में पांच अवैध कनेक्शन पकड़े गए, 60 हजार रू. जुर्माना वसूला

जमशेदपुर (झारखंड)। मानगो नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत पेयजल सम्बन्धी समस्याओं / शिकायतों के त्वरित निष्पादन हेतु जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल द्वारा टास्क फोर्स का गठन किया गया है । परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी की अध्यक्षता में गठित पेयजल टास्क फोर्स द्वारा नगर निगम क्षेत्र में औचक छापेमारी अभियान संचालित किया जा रहा है।

इसी क्रम में सहायक नगर आयुक्त श्री आकिब जावेद एवं श्री अरविंद अग्रवाल की अगुवाई में टास्क फोर्स ने सात स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाते हुए पांच अवैध पेयजल कनेक्शन पकड़ा एवं 60 हजार रू. जुर्माना वसूला । यह कार्रवाई जवाहर नगर रोड नं 04, रोड नं 13 एवं बिग बाजार के आसपास के क्षेत्र में किया गया।

सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि औचक छापेमार कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, जिन्होने वैध पेयजल कनेक्शन नहीं लिया है वे उचित शुल्क का भुगतान करते हुए कनेक्शन करायें। उन्होने बताया कि मानगो नगर निगम द्वारा पेयजल समस्याओं के समाधान हेतु दो समरसेबुल पम्प एवं दो पानी टैंकर के क्रय का प्रस्ताव बढ़ाया गया है।

वहीं पेयजल संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु 8603533700 (ए.ई) फोन नंबर पर जारी किया गया है, नगर निगम क्षेत्र के नागरिक पेयजल संबंधी अपनी समस्याओं को रखें ताकि उचित समाधान किया जा सके।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel