रायबरेली। खीरों थाना क्षेत्र के सुखऊ खेड़ा मजरे लच्छीपुर गांव में बुधवार रात एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 24 वर्षीय नेहा की शादी अभी लगभग पांच महीने पहले 20 अप्रैल को जाजमऊ के त्रिभुवन खेड़ा निवासी आशीष से हुई थी। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक, नेहा रक्षाबंधन पर मायके आई हुई थी और परिजनों से कह रही थी कि नवरात्रि में ससुराल वापस जाएगी। बुधवार रात उसका पति आशीष से फोन पर विवाद हुआ। इसके बाद नेहा ने फोन उठाना बंद कर दिया। जब आशीष ने इसकी जानकारी नेहा की मां को दी, तो मां और भाई खिड़की से देखने पहुंचे। अंदर नेहा का शव फंदे से लटकता मिला। उस समय घर में मृतका की मां अनीता, भाई गोलू और पिता रामू शर्मा अलग कमरे में सो रहे थे।
परिजनों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
नेहा के परिजनों का आरोप है कि सास, ससुर, पति आशीष और नंदोई बबलू विश्वकर्मा द्वारा लगातार घरेलू हिंसा और प्रताड़ना की जाती थी, जिसकी वजह से उनकी बेटी ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
पुलिस ने लिया शव कब्जे में
घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। रात में ही 112 पुलिस, खीरों थाना पुलिस और चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह बुंदेला मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। मामले की जांच की जा रही है।