- दबंगो के कहर से खौफ में पीड़ित परिवार, एसपी से न्याय की गुहार
एसके सोनी
रायबरेली। जनपद में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है घरेलू विवाद हो या मारपीट या फिर दबंगो की दबंगई आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक ऐसे ही मामले में महिलाओं पर हुए अत्याचार/मारपीट के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन दबंगों की धमकी के बाद कोई कार्यवाही न होने के चलते पीड़ित परिवार सरकारी चौखटों के चक्कर काट रहा है।
बताया जाता है कि मोहल्ले के कुछ दबंगों को एक महिला दुकानदार ने दुकान पर सिगरेट पीने से मना किया फिर क्या था दबंग का कहर मां बेटी पर ऐसा बरपा यह दोनों को दबंगों ने पीट-पीट कर घायल कर दिया। पीड़ित परिवार एसपी की चौखट भी पहुंचा लेकिन अभी भी न्याय की आस लगाए पीड़ित परिवार दबंगो पर कार्यवाही की राह देख रहा है।
आपको बता दे कि पूरी घटना बीते 7 फरवरी खोया मंडी कैपरगंज की बताई जा रही है, जहां अनीश नामक व्यक्ति की फुटपाथ पर एक छोटी सी दुकान है, अनीश अक्सर बीमार रहता है, दो बेटियों की भी जिम्मेदारी अनीस पर है, छोटी सी दुकान से अपने परिवार का पालन पोषण करता है लेकिन मोहल्ले के कुछ दबंग अरशद, नौशाद व अल्ताफ दुकान पर सिगरेट खरीदने आए बेटियों ने सिगरेट आगे जाकर पीने को कहा।
इतने में ही तीनों दबंगो ने मिलकर बेटी शीबा को जमकर पीटा बीच बचाव करने पर मां को भी नहीं बक्शा, घायल अवस्था में परिवार शहर कोतवाली पहुंचा तो मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन दिया, मामले में कोई कार्यवाही न होने के चलते पीड़ित परिवार कप्तान की चौखट पर पहुंचा जहां से उन्हें आश्वासन ही मिला, दबंग के हौसले इतने बुलंद है कि लगातार पीटने की फिर से धमकियां दे रहे हैं।
अब ऐसे में तीनों दबंग पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है यह तो समय ही तय करेगा, लेकिन पीड़ित गरीब परिवार दुकान के आसपास घूम रहे दबंगो से सहमा और डरा हुआ जरूर है।