जमशेदपुर (झारखंड)। नेता विपक्ष जननायक आदरणीय श्री राहुल गांधी एवं संगठन प्रभारी आदरणीय श्री के सी वेणुगोपाल एवं प्रभारी के राजू के निर्देश पर संगठन सृजन अभियान के तहत मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला के पर्यवेक्षक नियुक्त होने के बाद पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता आज 10 दिवसीय संगठन प्रवास दौरे पर रवाना हुए।
पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है। इस दौरान में पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, समर्पित कार्यकर्ताओं को पहचान कर उनको नेतृत्व में स्थान देना साथ ही छतरपुर जिला में विभिन्न बैठकों के माध्यम से स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं और आम लोगों से संवाद करूंगा।