महराजगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बीती रात चार लोगों ने मिलकर एक विधवा महिला के साथ घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट की बीच बचाव करने पहुंची विधवा की देवरानी को भी दबंगों ने मारा पीटा जिससे दोनों को गंभीर चोटे आई हैं, सूचना पर पहुंची डायल 108 एम्बुलेंस की मदद से दोनों को सीएचसी महराजगंज लाया गया जहां विधवा महिला की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे मेहरबान सिंह मजरे ज्योना की रहने वाली मिथिलेश कुमारी पत्नी स्वर्गीय बाबा दीन ने पुलिस को दी गई हुई तहरीर में बताया कि उसके पति का कई वर्षों पहले देहांत हो चुका है, घटना बीती रात की है, पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही प्रतिपक्षी ननकू राम पुत्र लक्ष्मण ननकू राम की पत्नी ननका, और उसका बेटा रामबहादुर बहु अंजली द्वारा गाली गलौज करने लगे मना करने पर लाठी डंडा लेकर दौड़ा लिए तभी वह जान बचाने के लिए अपने घर में घुस गई।
लेकिन आरोपी भी घर में घुस आए और लाठी डंडों से जमकर मारपीट की बीच बचाव करने दौड़ी उसकी देवरानी निर्मला को भी आरोपियों ने मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
मारपीट में उसे और उसकी देवरानी को गंभीर चोटे आई हैं।
कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि चोटिल मिथिलेश कुमारी की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है।