महराजगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी महराजगंज लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एक की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
आपको बता दें कि, सीएचसी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहली घटना मंगलवार की शाम लगभग 7:00 बजे की है। कोतवाली क्षेत्र के कुनबा गांव की रहने वाली रामा देवी (35) अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से कहीं काम से जा रही थी, जैसे ही उनकी बाइक गोलहा के पास पहुंची तभी सड़क पार कर रही एक भैंस से मोटरसाइकिल टकरा गई, जिससे पीछे बैठी रामादेवी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
वहीं दूसरी घटना मंगलवार की ही शाम 7:00 बजे की है। कस्बा महराजगंज के वार्ड नंबर 6 का रहने वाला कृष्ण कुमार (15) पुत्र मुकेश कुमार को हनुमानगढ़ी के पास एक तांगे ने टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों के द्वारा उपचार किया गया।
तीसरी घटना मंगलवार शाम 7:30 बजे की है। कोतवाली क्षेत्र के बखतखेर मजरे मोन के रहने वाले राजकुमार (38) पुत्र जानकी प्रसाद मोन के पास भैंस से टकराकर घायल हो गए। इन्हें भी सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चौथी घटना भी मोन के पास की ही है। बखतखेर मजरे मोन का रहने वाला धर्मपाल (18) पुत्र बिरजू भैंस से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से इन्हे भी सीएससी महराजगंज लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार किया गया।
रिपोर्ट@पवन कुमार