Latest News
शतरंज | आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बने | शतरंज समाचारलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचारएक परिवार के लिए खुशी, दूसरे के लिए पीड़ा: सुनाली वापस, चचेरी बहन स्वीटी अभी भी बांग्लादेश में फंसी है | भारत समाचारफ़ाइल पिंग-पोंग ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा पर उमर-एलजी विवाद को ट्रिगर किया | भारत समाचारआईवीएफ 10 में से 9 जोड़ों को विनाशकारी कर्ज में धकेल देता है; अध्ययन में पीएम-जेएवाई कवर 81,332 रुपये प्रति चक्र की सिफारिश की गई है | भारत समाचारक्यों दोबारा इस्तेमाल किए गए तेल में तला हुआ खाना आपको कैंसर के खतरे में डाल सकता है?निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने ‘बाबरी मस्जिद’ की आधारशिला रखी।‘पागल’: ईयू द्वारा एक्स पर लगाए गए 140 मिलियन डॉलर के जुर्माने पर एलन मस्क की क्या प्रतिक्रिया थी और प्लेटफॉर्म पर जुर्माना क्यों लगाया गयाइंडिगो की अव्यवस्था के कारण सरकार को सुरक्षा नियम वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अंग्रेज कलेक्टर से कहा, गोली भले मार दो लेकिन लगान के नाम पर फूटी कौडी नही देगे

Published on: 15-08-2024

राजकुमार मिश्रा

खीरों(रायबरेली)। स्वतन्त्रता आंदोलन की यादे ग्राम बकुलिहा सेमरी मे आज भी जीवित है जहां 22 लोग स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी रहे और इन वीर सपूतो ने अंग्रेजी फौज से डटकर लोहा लिया और भागने पर मजबूर कर दिया था। इनमे मुंशी सत्यनारायन श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के प्रथम नमक सत्याग्रही रहे।

लालता प्रसाद दीक्षित,अश्वनी कुमार शुक्ल,मोतीलाल स्वर्णकार,देवी शंकर त्रिवेदी,काली शंकर तिवारी,रघुवीर लोधी,गूडू गड़रिया,नर्मदा शंकर शुक्ल सहित 22 लोग स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी रहे। अंग्रेज़ कलेक्टर के आदेश पर सिपाही लगान वसूली करने गाँव आए थे जिसपर गाँव के लोगो ने लगान देने से मना कर दिया था।

यह बात जब अंग्रेज़ कलेक्टर डोनालशन को मालूम हुयी तो वह झल्ला उठा और पूरी फौज लेकर बकुलिहा गाँव पहुँचकर लोगो को लगान देने के लिए विवश कर दिया। आक्रोशित गाँव के लोगो ने कुर्ता फाड़ डाला और कहा गोली भले ही मार दो लेकिन लगान के नाम पर फूटी कौड़ी नहीं देगे। इस बात पर अंग्रेज़ कलेक्टर ने लोगो के घरो का सारा सामान तितर-बितर करा दिया और जानवरो को कांजी हाउस मे बंद करा दिया।

इस जुल्म की सूचना जरिये तार जवाहर लाल नेहरू को दी गयी। नेहरू जी ने नुकसान की भरपाई देने के लिए गाँव के लोगो से कहा किन्तु गाँव के लोगो ने भरपाई लेने से इंकार कर दिया कहा कि देश के लिए हम लोग सब कुछ न्योछावर कर देगे। अंग्रेज़ो से लड़ने के लिए गाँव से दूर स्थित एक बाग मे कामामाई मंदिर पर योजना बनती थी।

रघुवीर लोधी विगुल बजाते थे तब सब लोग वही पर एकत्र होते थे। मुंशी सत्यनारायन के पत्राचार व रघुवीर की बिगुल जब इन्दिरा गांधी सेमरी आई थी उन्हे सौप दिये गए थे जोकि दिल्ली के संग्रहालय मे आज भी मौजूद है। सन 1957 मे राणा बेनी माधव सिंह के साथ सेमरा गौड़ नामक स्थान पर लोन नदी के किनारे अंग्रेज़ो से भीषण युद्ध हुआ था।

सेमरी रियासत के तालुकेदार लाल सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने किसी भी कीमत पर अंग्रेज़ो का साथ नहीं दिया बल्कि बकुलिहा गाँव के लोगो के साथ मिलकर अंग्रेज़ो से लोहा लिया और उन्हे भागने के लिए मजबूर कर दिया। 22 राजाओ का गढ़ होने के कारण इसे बैसवारा कहा जाता हैं। युद्ध की पंक्तिया आज भी लोग होली के समय फाग के रूप मे गाते है |

पहिल लड़ाई भै बक्सर माँ, दूसरी सेमरी के मैदाना
तीसरी लड़ाई भै पुरवा माँ,तबै देखि लाट घबड़ाना

वीर सपूत स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियो की यादगार मे सरकार व सांसद विधायक ने भले ही न कुछ किया हो किन्तु ग्राम प्रधान सुरेश त्रिवेदी द्वारा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी द्वार बनवाकर उनके नाम शिलापट पर यादगार के लिए अंकित करा दिये गए।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel