- गौरी व्यापारियों ने पीएनसी से दो पिलर बाद रास्ता मांगा, परंतु तीन पिलर बाद रास्ता छोड़ने पर हुई सहमति
शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में लखनऊ कानपुर हाईवे निर्माण कंपनी पीएनसी के सुस्त कार्यों के साथ गलत एवं मनमानी तरीके से सड़क पर डिवाइडर निर्माण कार्य शुरू किया गया। जिसका सीधा प्रभाव स्थानीय व्यापारियों एवं नागरिकों पर पड़ रहा है। इसी सिलसिले में आदर्श व्यापार मंडल के संरक्षक एवं पूर्व प्रधान संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह बबलू के नेतृत्व में गौरी बाजार आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष अंबुज शर्मा एवं सैकड़ो व्यापारियों ने बीच का डिवाइडर लगातार बनने पर विरोध किया।
स्थानीय व्यापारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इससे आवागमन बाधित होगा और बाजार पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है, न ही कोई आसपास की वाहनों की पार्किंग है और आय दिन पुलिस द्वारा हाइवे पर खड़े वाहनों का चालान कर दिया जाता है, आखिर दुकानों पर ग्राहक कैसे आए और मार्केटिंग करे। व्यापार मंडल के संरक्षक बबलू भैया ने नेशनल हाईवे के पीएनसी प्रोजेक्ट मैनेजर दिलीप सिंह के साथ अपनी बात रखते हुए मांग रखी की कि एलिवेटेड हाइवे के नीचे बन रहा डिवाइडर हर दो पिलर के पश्चात एक रास्ता आवागमन एवं स्थानीय पार्किंग के लिए छोड़ा जाए।
परंतु बातचीत का निष्कर्ष तीन पिलर के पश्चात छोड़ने की आम सहमति बनी और नेशनल हाईवे के अधिकारियों ने इस पर सभी व्यापारियों को आश्वासन दिया, इसी क्रम में गौरी बाजार आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष अम्बुज शर्मा ने साथ में बन रहे नाले निर्माण में स्थानीय नागरिकों के घरों से निकलने वाले पानी को नाले से जोड़ने की बात रखी ताकि बाजारों की सड़क पर बह रहे पानी और गंदगी को रोका जा सके।