रायबरेली। मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत को निर्देश दिये है कि अपने अधीनस्थों के माध्यम से विकास खण्डों/ग्राम पंचायतों/नगर निकायों/वार्डों में आहूत बैठकों में व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत माह जनवरी 2025 में शुभ लग्न की तिथि 16, 20 एवं 23 के पूर्व विभागीय वेबसाइट पर अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी जोड़ो का ऑनलाइन पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें, जिससे निर्धारित तिथियों में लक्ष्य के सापेक्ष मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत विवाह सम्पन्न कराया जा सके।