Latest News
0x71c83e0bगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र को किया सम्मानित,विद्यालय में लगाया वॉटर कूलर एवं वाटर फिल्टरसादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्धजमानियां : पुलिस व एएनटीएफ टीम को बड़ी सफलता, 85 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग शातिर तस्कर गिरफ्तारखानपुर : साई की तकिया के उमा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट मीट का सीओ ने किया शुभारंभपत्रकार प्रेस परिषद गाजीपुर ,बैठक का आयोजन 28 दिसम्बर 2025को किया गयारायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गईअभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्नबौद्ध धम्म जागरण के तीसरे दिन सम्राट अशोक के धम्म संदेशों पर हुआ विचार–मंथनघोटालों की विरासत, आतंक पर चुप्पी: यही है कांग्रेस–सपा का काला सच – डॉ. राजेश्वर सिंह

Safer Internet Day पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Follow

Published on: 11-02-2025

 

गिरिडीह (झारखंड)। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश के आलोक में इंटरनेट के बढ़ते उपयोग एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्धारित थीम “साथ मिलकर एक बेहतर इंटरनेट के लिए” विषय पर आज समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त, स्मृता कुमारी की अध्यक्षता में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य दुनिया में सुरक्षित और बेहतर इंटरनेट सेवा प्रदान करना है। सुरक्षित इंटरनेट दिवस का लक्ष्य है कि प्रत्येक इंटरनेट उपभोक्त अपने डेटा (निजि जानकारी) को उजागर किए बिना भी जिम्मेदारी के साथ इंटरनेट का उपयोग कर सकता है।

मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, साइबर क्राइम, सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि हरेक वर्ष की भांति आज भी 11 फरवरी को Safer Internet Day मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट एक शक्तिशाली उपकरण है जिसमें सीखने, कौशल बढ़ाने और नई योग्यताएं और ज्ञान प्राप्त करने के लिए बहुत सारे अवसर हैं। हालाँकि, अवसरों के साथ जोखिम भी आते हैं।

इंटरनेट डे का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना है, लेकिन ऑनलाइन बच्चों और युवाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए ठोस कदम उठाना भी है। डिजिटल क्षेत्र में, बेहतर ऑनलाइन अनुभव के लिए सहयोग आवश्यक है, खासकर युवा उपयोगकर्ताओं के लिए।

मौके पर जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में इंटरनेट की उपयोगिता काफी बढ़ गया है। इस साल सुरक्षित इंटरनेट दिवस की थीम, ‘टुगेदर फॉर ए बेटर इंटरनेट’ है। इस थीम का चयन इसलिए किया गया ताकि इससे जुड़े सभी लोग एक साथ आने के लिए प्रोत्साहित हो सके।

जिससे वेब को सभी के लिए खासकर बच्चों और युवाओं के लिए के लिए एक सुरक्षित और बेहतर जगह बनाया जा सके। इंटरनेट और सोशल मीडिया के इस दौर में सुरक्षित इंटरनेट दिवस का महत्व काफी बढ़ गया है।

इस दिवस पर लोगों को इंटरनेट के सुरक्षित इस्तेमाल के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ साइबर हमलों का सामना करने के लिए शिक्षित भी किया जाता है। सेफर इंटरनेट दिवस पर कई कार्यक्रमों, माध्यमों द्वारा जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने साइबर अपराध क्या है, यह क्यों और कैसे होता है, पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से बताया।

साथ ही इससे बचाव के पाय भी बताए। आपके मोबाइल नंबर से साइबर अपराधी किसी दूसरे को फोन कर सकते हैं और आपको पता भी नहीं चलेगा। इसे एआइ तकनीक कहते हैं। इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल युवाओं ने भी अपनी अपनी बात रखी।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel