महराजगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक 21 वर्षीय युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में दुपट्टा के सहारे फांसी के फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घर वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती ने क्यों फांसी लगाई, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है।
आपको बता दे कि, घटना आज मंगलवार दिन में 1:30 बजे की है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के जगमोहनपुर मजरे चंदापुर गांव की रहने वाली मृतका की मां घर से बाहर किसी काम से गई हुई थी और उसकी 21 वर्षीय बेटी सविता घर पर अकेली थी। जब वह घर लौटी तो उसकी बेटी आंगन में पड़े जाल में दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे से लटक रही थी, देखते ही उसने चीख पुकार करना शुरू किया।
आस-पड़ोस के लोग दौड़े। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि, घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंची। मृतक की मां पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहती थी किंतु प्रथम दृष्टया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद युवती के मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।