शक्तिनगर(सोनभद्र)। डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में 15 अगस्त 2025 को 79वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। ए आर ओ / प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय की अगुवाई में मुख्य अतिथि के डी जैन (जनरल मैनेजर खड़िया परियोजना) ने ध्वजारोहणकर तिरंगे झंडे को सलामी दी।तदुपरांत राष्ट्रगान की प्रस्तुत के बाद देशभक्ति के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान मुख्य अतिथि खड़िया परियोजना केडी जैन (जनरल मैनेजर), अमरेंद्र कुमार मैनेजर कार्मिक, प्रोजेक्ट ऑफिसर, अवस्थी, एस ओ पी कार्मिक विवेक चतुर्वेदी, एरिया मेडिकल ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर, यूनियन से ए के सिंह ने सामूहिक दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l
ए आर ओ श्रीमती संध्या एल पांडेय ने मुख्य अतिथि सहित सभी का हार्दिक अभिनंदन करते हुए अपने संदेश में बताया कि हम सभी आभारी हैं उन वीर पुरुषों एवं महापुरुषों के जिन्होंने अपने प्राण की बाजी लगाकर देश को आजादी दिलाई ।
ए आर ओ महोदया ने यह भी बताया कि यह केवल एक ऐतिहासिक दिन ही नहीं है बल्कि सभी में कर्तव्य निष्ठा, संघर्ष एवं प्रेरणा प्रदान करने का दिवस है l साथ ही साथ उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रारंभ में जहां डी ए वी गान की प्रस्तुति दी गई वहीं संगीत शिक्षक संतोष कुमार सोनी एवं शिक्षिका कमल कुमारी के निर्देशन में (सारे मंगल गाओ) के माध्यम से मुख्य अतिथि सहित सभी का वंदन एवं अभिनंदन किया गया।
“है कथा संग्राम की, विश्व के कल्याण की” भगवत गीता के सार पर कक्षा तृतीय से लेकर पांचवी तक की छात्राओं ने जहां शिक्षिका श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव के निर्देशन में सुंदरतम प्रस्तुति दी वहीं “आरंभ है प्रचंड है मस्तकों के झुंड, आज जंग की घड़ी में तुम गुहार दो”, देशभक्ति के गीत पर कक्षा छठवीं से आठवीं की छात्राओं ने शिक्षिका श्रीमती नीतू शेखावत के दिशा निर्देशन में सभी मे देशभक्ति की भावना जागृत की।
संगीत शिक्षक संतोष कुमार सोनी के दिशा निर्देशन में जहां (शहीद हुए सरहद पर हिंदुस्तान के लिए, एक बार सलामी दे दो उन जवान के लिए) देशभक्ति के गीत से वातावरण गुंजायमान हुआ वहीं हिंदी शिक्षक अर्जुन मिश्रा के निर्देशन में कक्षा आठवीं के छात्र विश्व रंजन सिंह ने अपने ओजस्वी हिंदी भाषण के दौरान सभी को देशभक्त की भावना से जोड़ा।
मुख्य अतिथि ने सत्र 2024- 25 में कक्षा दसवीं एवं 12वीं के 90% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को जहां मेरिट प्रमाण पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया वहीं सत्र 2025 – 26 में संपन्न हुई क्लस्टर लेवल गर्ल्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बेस्ट एथलीट अंदर-19 रचना कुमारी, दिव्या कुमारी, अंडर 17 रूपाली तिवारी, नंदिनी अग्रहरि को ट्रॉफी प्रदान कर सराहना की साथ ही साथ गर्ल्स प्रतिभागियों में ओवरऑल गेम्स एंड एथलेटिक्स रनर- अप चैंपियनशिप और ओवरऑल एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शील्ड प्रदान कर प्रतिभागियों को बधाई भी दी।
मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की भूरि – भूरि सराहना करते हुए बताया कि परिवर्तन के इस दौर में हम सभी की जिम्मेदारी है कि बच्चों को तकनीकी शिक्षा से जोड़े lउन्होंने ए आर ओ / प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय के विद्यालयी कार्यों की प्रगति की सराहना करते हुए बताया कि ‘आपका सक्रिय सहयोग एवं दिशा निर्देशन विद्यालय को पठन – पाठन, खेलकूद एवं सभी क्षेत्रों में उपलब्धियां तक पहुंचा रहा है’।
कार्यक्रम का संचालन सीसीए प्रभारी श्रीमती मंजू शुक्ला के दिशा निर्देशन में हेड बॉय आदित्य कुमार एवं हेड गर्ल स्वाति तिवारी ने बखूबी निभाया। धन्यवाद ज्ञापन संजय कुमार पाण्डेय ने दिया। कार्यक्रम सफल एवं सराहनीय रहा।