दुर्गुकोंदल। टीबी जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाते हुए गोयल ग्रुप के हाहालद्दी आयरन ओर माइंस प्रबंधन द्वारा खदान क्षेत्र के आस पास के ग्रामों में लोगों को जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। पिछले कुछ दिनों में गोयल ग्रुप माइंस प्रबंधन द्वारा जागरूकता अभियान चलाते हुए लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करने के साथ साथ लगभग 200 संदिग्धों की बलगम जांच एवं एक्सरे जांच भी करवाई ताकि यदि कोई व्यक्ति इस घातक बीमारी की चपेट में हो तो उसे सही समय पर उचित इलाज उपलब्ध करवाया जा सके।
गोयल ग्रुप के सहायक महाप्रबंधक डी एन मोहन्ता ने बताया कि उनके संस्थान द्वारा भारत को टीबी मुक्त करने की दिशा में यह जागरूकता अभियान खदान के आसपास के ग्रामों भुरकागुदुम, चाहचाड, हाहालद्दी इत्यादि में चलाया जा रहा है। जहाँ पर लोगों को टीबी से बचाव के प्रति जागरूक करने के साथ साथ संदिग्ध मरीजों का बलगम परीक्षण भी करवाया जा रहा है।
गोयल ग्रुप के द्वारा चलाए जा रहे इस जागरूकता अभियान के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी चंदन बैरागी ने गोयल ग्रुप माइंस प्रबंधन की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा आगे भी गोयल ग्रुप से इस तरह के सहयोग की अपेक्षा की। माइंस प्रबन्धन द्वारा भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अभियान में किए जा रहे सहयोग के लिए डाक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का आभार व्यक्त किया।