महराजगंज, रायबरेली। प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत क्षेत्र के पुरासी गांव स्थित गुरुकुल विद्यालय के प्रबंधतंत्र द्वारा उच्चीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज में जाकर दस टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण पोटली प्रदान किया और रोगियों को कंबल वितरित किए। सीएचसी अधीक्षक डा0 पीके श्रीवास्तव के निर्देशन में इन मरीजों का निःशुल्क इलाज चल रहा है।
गुरुकुल विद्यालय संस्था ने इन सभी मरीजों को पोषण पोटली के साथ-साथ भीषण ठंड को देखते हुए कंबल भी प्रदान किए है। पोषण पोटली में मूंग, चना, गुड़, मूंगफली, बाजरे का आटा, प्रोटीन पाउडर आदि उन्हें प्रदान किए। संस्था ने एक माह के हिसाब से पोषण पोटली दी और हर महीने देने का वायदा किया।
आपको बता दें कि, गुरुकुल विद्यालय की प्रबंधक पूजा मिश्रा ने मरीजों को समझाते हुए कहा कि, आप सभी चिकित्सक द्वारा दिये गए निर्देश के अनुसार दवा लेते रहें और शारीरिक आराम के साथ पोषक तत्व लेते रहें। जिसके लिए उनकी संस्था तत्पर रहेगी।
उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री द्वारा चलायी जा रही योजना टीबी को जड़ से खत्म करने की जंग में सभी को यथानुसार योगदान देना चाहिए। तभी हम इस पर विजय पायेंगे।
इस कार्यक्रम में संस्था के अन्य पदाधिकारी एवं उच्चीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज के सभी डॉक्टर्स व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।