रायबरेली। जनपद रायबरेली में पीपीपी मॉडल द्वारा संचालित राजकीय आईटीआई डलमऊ एवं राजकीय आईटीआई सरेनी रायबरेली का निर्माण कार्य पूरा होने के पश्चात हस्थानांतरण (हैंडओवर) की कार्रवाई संस्था पीडब्ल्यूडी के द्वारा प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार को शनिवार को किया गया।
तत्पश्चात सारी औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए प्रधानाचार्य पवन कुमार मिश्र ने राजकीय आईटीआई गोरा बाजार रायबरेली द्वारा राजकीय आईटीआई सरेनी एवं राजकीय आईटीआई घुरवारा डलमऊ को संचालन करने वाली दोनों अलग अलग संस्थाओं क्यू सिक्योरिटी सर्विस एवं राजाराम बक्श सिंह शिक्षा समिति को चलाने हेतु शुभकामनाओं के साथ सौंप दिया गया एवं पीपीपी मॉडल द्वारा संचालित दोनों आईटीआई के हस्थानांतरण प्रक्रिया में पीडब्लूडी की तरफ से इंजीनियर एसएन यादव, आआरए यादव, सुनील कुमार श्री यशवंत संस्था की तरफ से सरेनी आईटीआई के प्रधानाचार्य अनूप शुक्ला संस्था के प्रबंधक अतुल एवं आईटीआई डलमऊ के प्रबंधक शुभम शुक्ला ने आईटीआई को प्राप्त किया राजकीय आईटीआई गोरा बाजार के प्रधानाचार्य पवन कुमार मिश्रा ने बताया कि पीपीपी मॉडल पर संचालित दोनों आईटीआई में 12-12 ट्रेड संचालित हो रहे हैं।
माननीय मुख्यमंत्री जी के सपनों से सपनों को साकार करने हेतु यहां पर बच्चे अलग-अलग जगह से आकर बच्चे तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रोजगार पा सकेंगे एवं क्षेत्र के अधिक से अधिक स्टूडेंट्स लाभान्वित भी होंगे। आईटीआई हस्थानांतरण प्रक्रिया में राजकीय आईटीआई बछरावां के प्रधानाचार्य अभिषेक मिश्रा, राजकीय आईटीआई रायबरेली के कार्य शक हरिश्चंद्र अनुदेशक, राकेश कुमार, अरविंद कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार, इंतजाम हुसैन एवं सूरज कुमार तथा अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।