कोलंबो: अनुरा कुमार दिसानायके के श्रीलंका के राष्ट्रपति बनने के बाद अब नए प्रधानमंत्री ने भी शपथ ले ली है। हरिनी अमरसूर्या ने मंगलवार को श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। वह वर्ष 2000 में सिरीमावो भंडारनायके के बाद इस पद पर आसीन होने वाली तीसरी महिला प्रधानमंत्री बन गई हैं। आपको बता दें कि ‘नेशनल पीपुल्स पावर’ (एनपीपी) के 54 वर्षीय नेता अमरसूर्या को राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने शपथ दिलाई।
दिसानायके ने खुद समेत चार सदस्यीय मंत्रिमंडल नियुक्त किया है। अमरसूर्या को न्याय, शिक्षा, श्रम, उद्योग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और निवेश मंत्रालयों का प्रभार दिया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने का स्थान लिया है, जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। एनपीपी सांसदों- विजिता हेराथ और लक्ष्मण निपुर्णाच्ची ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। वे संसद भंग होने के बाद कार्यवाहक कैबिनेट मंत्री के रूप में काम करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि नवंबर के अंत में संसदीय चुनाव हो सकते हैं। राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद 56 वर्षीय दिसानायके ने रविवार को श्रीलंका के नौवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। (भाषा)
आईएमएफ दिसानायके के नेतृत्व वाली सरकार के साथ बातचीत करेगा
श्रीलंका को नया राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मिलने के बाद एक और अच्छी खबर सामने आई है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) अब आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका से सुधारों को लेकर बात करेगा। आईएमएफ ने मंगलवार को कहा कि वह श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के नेतृत्व वाली नई सरकार के साथ काम करने को लेकर उत्साहित है और जल्द ही देश के ऋण कार्यक्रम की अगली समीक्षा के समय पर चर्चा करेगा। आईएमएफ ने एक बयान में कहा, “हम राष्ट्रपति दिसानायके और उनकी टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं ताकि कड़ी मेहनत से अर्जित उपलब्धियों को आगे बढ़ाया जा सके जिससे श्रीलंका को 2022 में अपने सबसे खराब आर्थिक संकट से बाहर निकलने में मदद मिली है।”