रायबरेली। जनपद मे सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। प्रतिदिन रफ्तार के कहर से दो चार अपनी जान गवा रहे है। बीते दिनो दिल दहला देने वाले हादसे आज भी चर्चा का विषय बने रहते है। एक ऐसा ही दर्दनाक हादसा खीरो-भीतरगांव के बीच घटित हुआ जिसमे तेज रफ्तार पिकअप ने दो बाइक सवारों को अपनी चपेट मे ले लिया, जिसमे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी वही दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर लखनऊ रैफर कर दिया गया है।
आपको बताते चले कि थाना क्षेत्र के कस्बा खीरों से बुधवार को सुबह लगभग साढ़े छः बजे जिम करके घर वापस लौट रहे दो बाइक सवारों की बाइक में एक अज्ञात तेज रफ्तार पिकअप के चालक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पिकअप का चालक वाहन सहित घटना स्थल से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भीतरगांव निवासी नौशक्ति शर्मा (16) पुत्र संजय कुमार शर्मा (एडवोकेट),सोनू सिंह (21) पुत्र विजय सिंह कस्बा खीरों से बुधवार को सुबह जिम करके बाइक से अपने घर भीतरगांव वापस जा रहे था । रास्ते में भीतरगांव के पास पहुंचते ही एक अज्ञात पिकअप ने लापरवाही से पिकअप चलाते हुए सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए।
पिकअप चालक पिकअप सहित घटना स्थल से फरार हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दी और दोनों घायलों को एम्बुलेंस के जरिए सीएचसी खीरों पहुंचाया। जहां से दोनों को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचते ही नौशक्ति शर्मा (16) की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि घायल सोनू सिंह को गम्भीर हालत में ट्रामा सेन्टर रेफर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस दर्दनाक घटना से सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक गुरुबक्सगंज प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दूसरे घायल युवक को इलाज के लिए ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया है। वाहन चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।