महराजगंज, रायबरेली। कस्बे के हैदरगढ़ रोड पर स्थित महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज महराजगंज में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का उद्घाटन महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ० प्रजेश कुमार श्रीवास्तव कालेज प्रधानाचार्य कमल बाजपेई नें फीता काटकर दीप प्रज्वलन के साथ किया।
उपस्थित कुशल डॉक्टर अनुज सिंह फिजीशियन डॉक्टर सुरेश कुमार सिंह डॉक्टर शमीना खान डॉक्टर मधु अवस्थी डॉक्टर एकांत सिंह कॉलेज के शुभेच्छु कुशल दांत के डॉक्टर राजकुमार आंख रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जाहिद ने बच्चों को वृहद स्वास्थ्य परीक्षण किया। कॉलेज के फिजिकल टीचर दिलीप एवं कक्षाध्यापकों ने बच्चों की लंबाई तथा वजन की माप की।
फार्मासिस्ट इबरार अहमद स्टाफ नर्स महिमा श्रीवास्तव ने बच्चों को आवश्यक दवाइयां दी। प्रधानाचार्य कमल वाजपेई ने बच्चों की पढ़ाई के साथ स्वास्थ्य भी ठीक रहे इसलिए स्वास्थ्य कैंम्प को बहुत उपयोगी बताया। प्रधानाचार्य ने सभी डॉक्टरों को बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण तथा उपयोगी एहतियात की जानकारी देने हेतु धन्यवाद दिया।
सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सभी अध्यापकों ने अपना योगदान किया। पीआरओ राजीव मिश्रा तथा सौरभ श्रीवास्तव ने डॉक्टर की टीम तथा बच्चों के साथ उपस्थित रहकर मेडिकल कैंम्प को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में अपना अमूल्य योगदान किया। प्रधानाचार्य ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य राजीव मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, सुरेंद्र प्रजापति, मंजू सिंह, सरिता मिश्रा, अनुपम सिंह, लक्ष्मी सिंह, राजकिशोर पाल, आदर्श शुक्ला, अभिषेक त्रिपाठी, शालिनी सिंह, जय सिंह, ज्योति जायसवाल, ज्योति सिंह, फातिमा, साधना सिंह, रुचि सिंह, गर्विता सिंह, दिलीप गुप्ता, आलोक यादव, सहित सभी शिक्षक — शिक्षिकाएं तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा।