दमोह। जिले के पथरिया और केवलारी में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में घरों में पानी भर गया है, जिससे खाद्यान्न बर्बाद हो गया। प्रेम शंकरपाल और अशोक आठिया सहित ग्रामीणों ने बताया कि पानी घुसने से जीना मुश्किल हो गया है और रहने के लिए जगह नहीं बची है। सजली नाला उफान पर होने से पांच गांव का संपर्क टूट गया है, जिससे लोगों को दमोह और पथरिया जाने में दिक्कतें हो रही हैं।
कलेक्टर का निर्देश और सर्वे का आदेश
दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने नदी किनारे और जलभराव क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बारिश थमने पर किसानों की फसल और मकानों के नुकसान का सर्वे तुरंत किया जाएगा।
साजली बांध के पांच गेट खोले गए
भारी बारिश के चलते साजली बांध के पांच गेट 2.5 मीटर तक खोल दिए गए हैं ताकि जल स्तर नियंत्रित रहे और ग्रामीणों को किसी प्रकार की समस्या न हो। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री ने लोगों से नदी के आसपास न जाने की अपील की है।