एनटीपीसी सिंगरौली में हिंदी पखवाड़ा-2025 का हुआ शुभारंभ

Muskan Rajpoot

September 14, 2025

शक्तिनगर(सोनभद्र)। एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में दिनांक 14 सितंबर से 29 सितंबर 2025 तक हिंदी पखवाड़ा-2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष राजभाषा हिंदी का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जन-जन तक हिंदी के संदेश को पहुचाने के उद्देश्य से दिनांक 14 सितंबर को हिंदी दिवस एवम् 5वें अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का उद्घाटन श्री अमित शाह, माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है एवम् इसके तहत दो दिवसीय विचार गोष्ठियां आयोजित की जा रही हैं। एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना प्रमुख संदीप नायक ने हिंदी को प्रोत्साहन हेतु हिंदी दिवस संदेश जारी करते हुए हिंदी की महत्ता पर अपने विचार रखे।

उन्होंने हिंदी भाषा को स्वेच्छा से अपनाने का आग्रह किया ताकि हम सभी मिलकर गौरवशाली हिंदी भाषा की सांस्कृतिक पहचान से देश की भाषाई संस्कृति को समृद्ध कर सकें। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी सिंगरौली, हिंदी भाषा को शीर्ष पर बनाए रखने हेतु निरंतर अभिनव पहल करती रहेगी। हिंदी पखवाड़े के दौरान आवसीय परिसर में संचालित विद्यालयों के विद्यार्थियों हेतु हिंदी निबंध, हिंदी काव्य पाठ, हिंदी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराए जाएंगे। विद्युत गृह के कर्मचारियों एवं गृहणियों हेतु भी निबंध लेखन, भाषण, हिंदी लघु चलचित्र, हिंदी प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी। हिंदी पखवाड़ा के तहत ग्राम प्रधान, पत्रकार बंधु एवं शिक्षक गण के लिए भी प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। राजभाषा हिंदी के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए हिंदी पखवाड़ा के तहत नाट्य समारोह का भी आयोजन किया जा रहा है। हिंदी पखवाड़ा-2025 का समापन दिनांक-29 सितंबर 2025 तक किया जाएगा।