- पहले गांव मे रैकी फिर योजना बनाकर चोरी, 4 बकरा व 3500 नगदी बरामद
रायबरेली। खीरो पुलिस ने एक बकरा चोर गैंग का पर्दाफाश किया है। जिसमें 6 शातिर अभियुक्तों को चार बकरा के साथ गिरफ्तार किया है। यह सभी शातिर चोर बिंदाखेड़ा और देवपुर के बीच के जंगलों से गिरफ्तारी बताई जा रही है। फिरहाल पुलिस ने अभियुक्तों पर मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक बकरा चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को बिंदाखेड़ा और देवपुर के बीच जंगल से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राशिद खान (चाँदपुर), कामिल (बुलंदशहर), साहिल हुसैन (कानपुर नगर), तौसिफ उर्फ साहिल (चाँदपुर), राजेन्द्र वर्मा उर्फ राजन (कानपुर नगर) और धवल नाई (गुजरात) शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए बकरों को भी बरामद किया है। पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग साथ मे मिलकर बकरा की रैंकी करते थे और उनको आस पास के जनपदों मे बेचकर पैसे आपस मे बाट लेते थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस टीम इस मामले में और भी गिरोह के सदस्यों की तलाश कर रही है।