जमशेदपुर (झारखंड)। जमशेदपुर में आज राष्ट्रीय कन्नौजिया सोनार महापरिवार की ओर से पूर्वी सिंहभूम जिले के नये उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर गर्मजोशी से स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
प्रतिनिधि मंडल के द्वारा शहर की विभिन्न समस्या को लेकर उपायुक्त महोदय को एक ज्ञापन दिया गया।
1) सुरक्षा को ध्यान रखते हुए ज्वेलर्स को सरलतापूर्वक आर्म्स लाईसेंस मुहैया करायी जाय।
2) सोनार समाज एवं पुलिस प्रशासन के मध्य अविश्वास बना रहता है, इसे दूर करने हेतु केन्द्रीय शांति समिति एवं सद्भावना समिति में सोनार समाज के लोगों को सदस्यता प्रदान किया जाय।
3) बाजार के अंदर मुख्य द्वार के सड़क पर फुटपाथ एवं ठेला आदि के कारण रास्ता पूरा जाम हो जाता है।कभी भी कोई दुर्घटना होने पर आकस्मिक बचाव दल का बाजार में प्रवेश करना मुश्किल होता है।
4) बाजार के मुख्य बिंदु पर हाईमास्ट लाईट एवं कैमरा अधिस्थापित किया जाय।
5) भीड़ के कारण पुलिस मोबाईल का मुवमेंट नहीं हो पाता है, उसे नियमित करने की कृपा की जाय।
6) जमशेदपुर स्थित परसुडीह ग्रामीण क्षेत्र में साफ-सफाई का हालत काफी दयनीय है, इसलिए कचड़ा फेंकने हेतु जगह-जगह बड़ा डस्टबिन अधिस्थापित एवं नियमित कचड़ा उठाव किया जाय।
वही उपायुक्त महोदय ने सोनार समाज के प्रतिनिधि मंडल को आस्वस्त कराया की जिला प्रशासन पूर्व से बेहतर व्यवस्था सोनार समाज को उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास करेगी।
इस मौके पर राष्ट्रीय कन्नौजिया सोनार महापरिवार के राष्ट्रीय प्रमुख रंजीत कुमार बर्मन, अनमोल वर्मा, किशोर वर्मा, सुजीत वर्मा, शंकर लाल वर्मा, दिलीप वर्मा, जगदीप प्रसाद, उदय वर्मा, धर्म वर्मा, नीरज वर्मा, अनुरोध वर्मा, अशोक वर्मा, अमित सोनी, राज बर्मन, कृष्णा वर्मा सहित काफ़ी संख्या में सोनार समाज के लोग उपस्थित रहे।