रायबरेली। कंपोजिट स्कूल नकफुलहा ब्लॉक सतांव में डिजिटल स्मार्ट क्लासरूम का औपचारिक उद्घाटन बीईओ शीतल श्रीवास्तव द्वारा किया गया। एफपीबी सरकार द्वारा प्रदत्त डिजिटल बोर्ड है जिससे छात्रों को डिजिटल रूप से पठन पाठन कराया जाएगा। जिससे रोचक तरीके से उनके अधिगम स्तर को सुधारने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान राम बहादुर ने की।
मुख्य अतिथि के रूप में शीतल श्रीवास्तव व वरिष्ठ समाज सेवी शैलेन्द्र अग्निहोत्री तथा विशिष्ट अतिथि राजेश सिंह व अरुणेश चौधरी मंचासीन रहे। अरुणेश चौधरी द्वारा 20 छात्रों को खेल यूनिफॉर्म व समस्त छात्रों को स्टेशनरी भेंट की गई। साथ ही शैलेन्द्र अग्निहोत्री द्वारा विद्यालय को एक प्रिंटर भेंट करने की घोषणा की गई।
इस अवसर पर एआरपी आशुतोष तिवारी, दिलीप श्रीवास्तव व श्रीमती आराधना,शिक्षक राज सिंह व कोटेदार राजकुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन प्रधानाध्यापिका चंद्रकिरण गुप्ता द्वारा व कुशल संचालन व नेतृत्व अध्यापक व ब्लॉक अध्यक्ष श्री चंद्रमणि बाजपेई द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के शिक्षक दीपक द्विवेदी, ललिता देवी , सविता सिंह, अंजली, अमिता, पूनम आदि उपस्थित रहे जिनके कार्यों की प्रशंसा सभी उपस्थित गणमान्यों ने की।