निजी विद्यालयों के प्रवेश कक्षा में आरक्षित सीट पर नामांकन संबंधी चयन की जानकारी अभिभावक जिला के एनआईसी वेबसाइट तथा आईटीई पोर्टल से लें, अपलोड की गई पूरी सूची

Manindar Manish

May 8, 2025

 

जमशेदपुर (झारखंड)। निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए निजी विद्यालयों के प्रवेश कक्षा के 25 प्रतिशत आरक्षित सीट पर नामांकन हेतु बच्चों का आवेदन ऑनलाइन http://rteeastsinghbhum.com पोर्टल पर भरा गया था ।

दिनाक 06.05.2025 को जिला समाहरणालय के सभागार में उक्त पोर्टल पर पाये गये योग्य आवेदनों का आरक्षित सीट पर नामांकन हेतु रैंडमाइजेशन के माध्यम से चयन प्रक्रिया संपन्न की गई जिसमें कमजोर वर्ग एवं अभिवंचित समूह के कुल 1303 बच्चों को चयनित किया गया।

चयनित बच्चों की सूची विद्यालयवार आवेदन संख्या सहित एनआईसी पोर्टल एवं आरटीई पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। अभिभावक / पालक से अनुरोध है कि निम्नांकित लिंक पर अपना आवेदन संख्या एवं सम्पर्क संख्या अंकित कर status की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं-

1. https://forms.rteeastsinghbhum.co
m/applicationform/registered

2. https://jamshedpur.nic.in/