JAMSHEDPUR : अंचल कार्यालय में नियमित जनसुनवाई से भू- विवादों के त्वरित समाधान की दिशा में की जा रही पहल

Manindar Manish

July 22, 2025

जमशेदपुर (झारखंड)। उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार जिले के सभी अंचलों में प्रत्येक कार्य दिवस को दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक अंचल अधिकारियों द्वारा आवेदकों से सीधी मुलाकात कर उनकी भूमि सम्बंधी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। यह पहल प्रशासनिक पारदर्शिता और जन सहभागिता को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

आज की जनसुनवाई के दौरान विभिन्न अंचलों से कुल 57 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 47 मामलों का त्वरित निष्पादन कर दिया गया, जबकि 10 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं।अब तक 627 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से 550 मामलों का सफलतापूर्वक समाधान किया जा चुका है तथा 71 आवेदनों पर कार्यवाही प्रगति पर है। जिला प्रशासन की इस नियमित जनसुनवाई प्रणाली से नागरिकों की शिकायतों के त्वरित निवारण में गति आई है और उन्होंने इस पहल पर खुशी जाहिर की है।