नोडल पदाधिकारियों द्वारा प्रखंड एवं नगर निकाय क्षेत्रों में विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का किया गया निरीक्षण

Manindar Manish

May 24, 2025

जमशेदपुर (झारखंड)। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं नगर निकाय क्षेत्रों के लिए नामित नोडल पदाधिकारियों द्वारा सरकार की प्रमुख विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत की समीक्षा हेतु पंचायत एवं नगर निकाय क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया । इस क्रम में परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी ने घाटशिला का भादुवा पंचायत, धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने बोड़ाम प्रखंड के बोड़ाम पंचायत, अपर उपायुक्त श्री भगीरथ प्रसाद ने पटमदा प्रखंड के बिडरा पंचायत, एसओआर श्री राहुल आनंद ने धालभूमगढ़ प्रखंड का कोकपाड़ा पंचायत, एसडीओ घाटशिला श्री सुनील चंद्र ने चाकुलिया प्रखंड का चालुनिया पंचायत, डीसीएलआर घाटशिला श्री नीत निखिल सुरीन ने बहरागोड़ा प्रखंड का बहुलिया पंचायत, डीसीएलआर श्री गौतम कुमार ने पोटका प्रखंड के हाड़तोपा पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र, जन वितरण प्रणाली (PDS) दुकान, पंचायत भवन एवं स्वास्थ्य उपकेंद्रों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को परखा और लाभुकों से सीधे संवाद कर योजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की ।

अन्य संबंधित नोडल पदाधिकारियों ने मुसाबनी प्रखंड का बेनाशोल पंचायत, जमशेदपुर सदर प्रखंड के पुड़ीहासा पंचायत, घाटशिला अनुमंडल के भादुवा पंचायत, डुमरिया प्रखंड का पलाशबनी पंचायत, गुड़ाबांदा प्रखंड का अंगारपाड़ा पंचायत तथा शहरी क्षेत्र अंतर्गत जमशेदपुर अक्षेस, जुगसलाई नगर परिषद, एवं मानगो नगर निगम क्षेत्र में सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की वस्तुस्थिति का अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों, लाभुकों, महिला समूहों से संवाद स्थापित कर योजनाओं की पहुंच, पारदर्शिता एवं प्रभावशीलता पर जानकारी प्राप्त की । निरीक्षण के पश्चात प्रखंड व निकाय के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए जिससे योजनाओं के कार्यान्वयन में गुणवत्ता व पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।