डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में मेजर ध्यानचंद जी की स्मृति में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस

Muskan Rajpoot

August 29, 2025

शक्तिनगर(सोनभद्र)। डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में 29 अगस्त 2025 को मेजर ध्यानचंद जी की स्मृति में अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया।

ए आर ओ /प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय ने शिक्षकों एवं छात्रों के साथ मेजर ध्यानचंद जी की प्रतिमा पर सामूहिक माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

साथ ही साथ उन्होंने मेजर ध्यानचंद की उपलब्धियां की सराहना करते हुए छात्रों को बढ़-चढ़कर खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का संदेश दिया।

तदुपरांत कक्षा 12वीं के छात्र प्रवीण शुक्ला ने सभी को सामूहिक शपथ ग्रहण कराया तथा प्रीति पांडे ने अपने भाषण के माध्यम से मेजर ध्यानचंद जी के जीवन परिचय पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम सफल एवं सराहनीय रहा।