Latest News

आईयूएमएल प्रतिनिधिमंडल ने रायबरेली सांसद राहुल गांधी से की मुलाकात, सड़कों की मरम्मत की मांग

Published on: 22-02-2025

रायबरेली। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के जिला अध्यक्ष मोहम्मद इमरान एडवोकेट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने रायबरेली सांसद एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने रायबरेली शहर में खराब सड़कों और गड्ढों की समस्या को उठाते हुए जल्द मरम्मत कराने की मांग की।

जिलाध्यक्ष मोहम्मद इमरान एडवोकेट ने बताया कि शहर में कई जगहों पर सड़कें बेहद जर्जर हालत में हैं, जिससे आए दिन ऑटो, रिक्शा और मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। उन्होंने मांग की कि संबंधित विभागों को निर्देश देकर सड़कों की मरम्मत जल्द से जल्द कराई जाए।

इस अवसर पर मोहम्मद समीम, मोहम्मद कलाम, मुजाहिद इस्लाम सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel