रायबरेली। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के जिला अध्यक्ष मोहम्मद इमरान एडवोकेट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने रायबरेली सांसद एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने रायबरेली शहर में खराब सड़कों और गड्ढों की समस्या को उठाते हुए जल्द मरम्मत कराने की मांग की।
जिलाध्यक्ष मोहम्मद इमरान एडवोकेट ने बताया कि शहर में कई जगहों पर सड़कें बेहद जर्जर हालत में हैं, जिससे आए दिन ऑटो, रिक्शा और मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। उन्होंने मांग की कि संबंधित विभागों को निर्देश देकर सड़कों की मरम्मत जल्द से जल्द कराई जाए।
इस अवसर पर मोहम्मद समीम, मोहम्मद कलाम, मुजाहिद इस्लाम सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।