Latest News

JAMSHEDPUR : पंचानन उरांव ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम का पदभार ग्रहण किया

Follow

Published on: 21-02-2024

निवर्तमान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार ने नवपदस्थापित डीपीआरओ श्री पंचानन उरांव को सौंपा प्रभार

जमशेदपुर (झारखंड)। पूर्वी सिंहभूम के नवपस्थापित जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री पंचानन उरांव (झा.सू.से.) ने बुधवार को अपना प्रभार ग्रहण किया। निर्वतमान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार (झा.सू.से) ने नव पदस्थापित जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

श्री रोहित कुमार ने प्रभार के आदान प्रदान के उपरांत अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि बतौर डीपीआरओ बिताए पल को हमेशा हृदय में संजो कर रखेंगे। उन्होंने कार्यालय कर्मियों के निरंतर सहयोग की सराहना की तथा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

पदभार ग्रहण करने के पश्चात नवपदस्थापित डीपीआरओ श्री पंचानन उरांव ने अपने कार्यकाल कक्ष में जनसंपर्क के अपने अधिकारियों व कर्मियों से मिले व जनसम्पर्क के कार्यों की आगामी रूपरेखा पर चर्चा की। उन्होंने उपस्थित कार्यालय कर्मियों से जनसंपर्किय कार्यों में सभी से सहयोग करने व आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel