मनाया गया रश्में चेहल्लुम शरीफ पूरी अकीदत व एहतेराम
जमशेदपुर (झारखंड)। बारीनगर मोहर्रम कमिटी ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी टेल्को, बारीनगर स्थित साबरी चौक पर शहीदे ए आज़म इमाम हसन व इमाम हुसैन की याद में रश्में चेहल्लुम शरीफ पूरी अकीदत व एहतेराम के साथ मनाया।मौलाना आश्रफुल्लाह फ़ैज़ी और मौलाना साबान ने नेयाज और फतेह किया। इस मौके पर दिनभर कार्यक्रम किया गया।
आखिर में लंगरेआम का आयोजन किया गया जिसमें वहॉं मौजूद लोगों के बीच लंगर बांटा गया तथा आसपास के घरों में भी लंगर दिया गया। खलीफा आलमताज़ ने कहा कि जंग के मैदान में हज़रत इमाम हुसैन ने अपनी क़ुर्बानी दी थी।हमें .उनसे सिख लेने की ज़रूरत है।
इस अवसर पर अधिवक्ता सह अध्य्क्ष गुड्डू हैदर, मो शरीफ, सैयद नासिर, जुम्मन, मो मुमताज़, मो फ़िरोज़, सामिल अख्तर, मो शमीम, मो मुस्तफा, आफताब आलम आदि मौजूद थे।