Latest News
सालों बाद उखड़ी सड़क पर इंटरलांकिंग व नाली निर्माण कार्य होने पर जनता ने ली चैन की सांस0xe3790bd90x7913ad640x71c83e0bगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र को किया सम्मानित,विद्यालय में लगाया वॉटर कूलर एवं वाटर फिल्टरसादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्धजमानियां : पुलिस व एएनटीएफ टीम को बड़ी सफलता, 85 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग शातिर तस्कर गिरफ्तारखानपुर : साई की तकिया के उमा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट मीट का सीओ ने किया शुभारंभपत्रकार प्रेस परिषद गाजीपुर ,बैठक का आयोजन 28 दिसम्बर 2025को किया गयारायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गई

JAMSHEDPUR : 12वीं पास छात्रों के लिए सुनहरा अवसर, जाने क्या पूरा पढ़ें

Follow

Published on: 12-08-2025

12वीं पास छात्रों के लिए सुनहरा अवसर, झारखंड सरकार और HCL Tech के बीच हुए MOU के तहत ‘टेक बी’ कार्यक्रम से जुड़कर करियर की शुरूआत करें

जिला में 19-21 अगस्त तक तीन दिवसीय कैम्प का हो रहा आयोजन

जमशेदपुर (झारखंड)। झारखंड सरकार और एचसीएल टेक के बीच हुए एमओयू (MOU) से अब झारखंड राज्य के 12वीं पास छात्रों को आईटी क्षेत्र में रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है । गौरतलब है कि जून माह में झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और एचसीएल टेक की सहयोगी इकाई एचसीएल टीसीएस के बीच प्लेसमेंट लिंक्ड बेस्ड प्रोग्राम ‘टेक बी’ के लिए एमओयू हुआ है ।

12 महीने के इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में 12वीं पास वैसे छात्र शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने जैक बोर्ड की परीक्षा में न्यूनतम 60% अंक या सीबीएसई-आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 70% अंकों के साथ साइंस और गणित के साथ उत्तीर्ण किया हो।

चयनित विद्यार्थियों को लखनऊ, नोएडा, मदुरई, विजयवाड़ा में से किसी एक स्थान पर 6 महीने की आवासीय ट्रेनिंग करनी होगी, इसके अतिरिक्त 6 महीने का प्रशिक्षण नोएडा, लखनऊ, मदुरई, विजयवाड़ा, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, नागपुर में से किसी एक स्थान पर करना होगा।

6 महीने की आवासीय ट्रेनिंग के बाद एचसीएल टीसीएस द्वारा अभ्यर्थियों को 10,000 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा होने पर अभ्यर्थियों को कंपनी के द्वारा नौकरी भी दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थियों को उच्च शिक्षा के लिए कंपनी द्वारा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों और विश्वविद्यालय में अवसर प्रदान किए जाएंगे।

एचसीएल ‘टेक बी’ सेलेक्शन कैम्प की विवरणी निम्नवत है :-

वांछित योग्यता

– वर्ष 2024/2025 में 12वीं उत्तीर्ण होने चाहिए।
– CBSE/ICSE- Overall 70% न्यूनतम अंक ।
– JAC – Overall 60% न्यूनतम अंक ।
– IT Role के लिए Maths/Business Maths में न्यूनतम 60 अंक होना चाहिए ।
– Non-Maths के विद्यार्थीगण Associate (DPO) role के लिए योग्य होंगे ।
– विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी योग्य होंगे। ITI Diploma /Polytechnic के विद्यार्थी योग्य नहीं होंगे।

सेलेक्शन कैम्प स्थल

छात्र-छात्रायें अपने सुविधानुसार नजदीकतम स्थल पर सुबह 9.30am से 10am तक पहुंचकर सेलेक्शन कैम्प में भाग ले सकते हैं-
– दिनांक- 19/08/2025 को घाटशिला महाविद्यालय, घाटशिला। (घाटशिला, मुसाबनी, चाकुलिया, धालभूमगढ़, बहरागोड़ा, गुड़ाबांदा, डुमरिया)
– दिनांक- 20/08/2025 को बी.पी.एम. +2 उच्च विद्यालय, बर्मामाइंस, जमशेदपुर । (जमशेदपुर)
– दिनांक- 21/08/2025 को सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस (गर्ल्स), साक्ची, जमशेदपुर । (पोटका, पटमदा, बोड़ाम)

निम्नलिखित दस्तावेज लाना आवश्यक है :-

कृपया निम्नलिखित दस्तावेज की सॉफ्ट कॉपी या फोटो कॉपी लाना सुनिश्चित करेंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए यह अतिआवश्यक है, कृप्या ऑरिजिनल कॉपी (मूल प्रति) न लायें ।
1. फोन – वैद्य ईमेल आईडी के साथ
2. आधार कार्ड
3. ⁠10वीं का अंक प्रमाण पत्र
4. ⁠12वीं का अंक प्रमाण पत्र

Link for Online registration:
https://registrations.hcltechbee.com/

अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं-
1. अभिषेक गर्ग- 7992345302
2. अभिषेक कुमार- 99052 52292
3. मनाबिंदु साहा – 9733870779
3. राजा कुणाल – 9123117130

नोट- HCL TechBee में चयन प्रक्रिया में भाग लेने हेतु किसी भी स्तर पर शुल्क नहीं लगता है, चयन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel