जमशेदपुर (झारखंड)। चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार स्थित केदारनाथ झुनझुनवाला उच्च विद्यालय परिसर में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना के लाभुकों का सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 14 लाभुकों को प्रतीकात्मक रूप से उनके नव निर्मित आवासों की चाबी एवं उपहार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का उद्घाटन बहरागोड़ा के विधायक श्री समीर कुमार मोहंती एवं उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र पासवान ने किया। कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख श्री भुवनेश्वर करुणामय, बीडीओ श्रीमती आरती मुंडा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
विधायक श्री समीर कुमार मोहंती ने कहा कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की एक जनहितकारी पहल है, जो समाज के वंचित एवं कमजोर वर्गों को सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराकर उन्हें सशक्त बना रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार आमजनों के समग्र विकास हेतु कई योजनाएं चला रही है, जिनमें मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले योजना, फुलो झानो आशीर्वाद योजना आदि हैं। साथ ही राज्य सरकार 200 यूनिट तक निःशुल्क बिजली भी उपलब्ध करा रही है।
उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र पासवान ने लाभुकों से अपील की कि वे आवंटित अबुआ आवास का निर्माण निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण करें, जिससे उन्हें सरकार द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप उपहार एवं अन्य सुविधाएं समय पर प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि आवास के साथ-साथ हर घर नल, शौचालय, बिजली, रसोई गैस जैसी मूलभूत सुविधाएं भी अन्य योजनाओं के माध्यम से लाभुकों तक पहुंचाई जा रही हैं। उन्होंने जानकारी दी कि चाकुलिया प्रखंड में लगभग 4000 आवासों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
कार्यक्रम के दौरान लाभुकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए सरकार की योजनाओं के प्रति आभार जताया और आश्वासन दिया कि वे समय पर निर्माण कार्य पूर्ण करेंगे। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, लाभुक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।