Latest News
सालों बाद उखड़ी सड़क पर इंटरलांकिंग व नाली निर्माण कार्य होने पर जनता ने ली चैन की सांस0xe3790bd90x7913ad640x71c83e0bगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र को किया सम्मानित,विद्यालय में लगाया वॉटर कूलर एवं वाटर फिल्टरसादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्धजमानियां : पुलिस व एएनटीएफ टीम को बड़ी सफलता, 85 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग शातिर तस्कर गिरफ्तारखानपुर : साई की तकिया के उमा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट मीट का सीओ ने किया शुभारंभपत्रकार प्रेस परिषद गाजीपुर ,बैठक का आयोजन 28 दिसम्बर 2025को किया गयारायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गई

JAMSHEDPUR : एक दिवसीय जिला स्तरीय ग्रामीण तथा स्वदेशी जनजातीय एवं हैंडबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन, सांसद जमशेदपुर, उप विकास आयुक्त ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

Follow

Published on: 30-08-2025

एक दिवसीय जिला स्तरीय ग्रामीण तथा स्वदेशी जनजातीय एवं हैंडबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन, सांसद जमशेदपुर, उप विकास आयुक्त ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

समापन समारोह में अपर उपायुक्त ने विजेता खिलाड़ियों/ टीमों के बीच पुरस्कार वितरण कर बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी

जमशेदपुर (झारखंड)। पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार और पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर एक दिवसीय जिला स्तरीय ग्रामीण तथा स्वदेशी जनजातीय एवं हैंडबॉल खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन जमशेदपुर स्थित टीन प्लेट स्टेडियम में किया गया।

जमशेदपुर के सांसद श्री विद्युतवरण महतो मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र पासवान शामिल हुए। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी श्री पंचानन उरांव इस अवसर मौजूद रहे।

कुल आठ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें जिला के विभिन्न प्रखंडों से 335 खिलाड़ियों (बालक-बालिका वर्ग) ने भाग लिया । मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने गुलेल बाजी की स्पर्धा में गुलेल से निशाने लगाकर स्वदेशी जनजातीय खेलों का विधिवत शुभारंभ किया । वहीं दूसरी ओर हैंडबॉल के खिलाड़ियों से भी परिचय प्राप्त किया और मैच का उद्घाटन किया ।

सांसद, जमशेदपुर ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जनजातीय खेलों को आज की पीढ़ी भूलते जा रही है जिसे न केवल बचाना बल्कि इन खेलों के विशेष आयोजन कर पुनर्जीवित करना है।

हमें अपनी पुरानी संस्कृति और पारंपरिक खेलों को आगे बढ़ाना है। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामना दिया और बेहतर आयोजन के लिए आयोजक समिति को बधाई दिया। इस आयोजन में स्वदेशी जनजातीय खेल के अंतर्गत गुलेल, मटका दौड़, भारा दौड़, हैंडबॉल प्रतियोगिता का विशेष रूप से आयोजन हुआ जिसमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया।

बालक वर्ग में पूर्वी सिंहभूम की टीम ने विजेता का पुरस्कार अर्जित किया । सेंट मैरी इंग्लिश स्कूल की टीम ने उपविजेता का खिताब अपने नाम किया नेक्स्ट लेवल अकादमी की टीम को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

बालिका वर्ग में आर डी भट्टा की टीम ने विजेता और जमशेदपुर इलेवन की टीम ने उपविजेता का खिताब अर्जित किया, तीसरे स्थान पर सेंट मैरी इंग्लिश स्कूल की टीम रही। वहीं जनजातीय खेलों के अंतर्गत गुलेल प्रतियोगिता बालक वर्ग में
प्रथम – समीर हो
द्वितीय – कृष्णा डिग्गी
तृतीय – विनीत कुदादा

मटका दौड़ की प्रतियोगिता के बालक वर्ग में
प्रथम – अंकुश कुमार
द्वितीय – अंकित कुमार साहू

बालिका वर्ग में
प्रथम- आशा मनी हसदा
द्वितीय- सुमन कुमारी
तृतीय- लक्ष्मी रानी मुंडा

भारा दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग में
प्रथम – दिनेश सिंह
द्वितीय – समीर हो

और बालिका वर्ग में
प्रथम – सुमन कुमारी
द्वितीय – नूर सबा
तृतीय – अंशु कुमारी

इसके अलावा विशेष रूप से आयोजित गेंडी दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विनीत कुदादा और प्रदीप बोदरा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अपर उपायुक्त श्री भगीरथ प्रसाद ने विजय खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

खेल के सफल आयोजन में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रशिक्षिका सुप्रभा पांडा, खेल उद्घोषक श्याम कुमार शर्मा, जिला खेल समन्वयक महेश तिर्की तथा मनीष जोंको, अजय कुमार, रत्नेश कुमार, खुर्शीद अहमद, पूनम कुमारी, डब्लू रहमान, कृष्ण सिक्का, राजकुमार सिंह, गोपाल राव का विशेष योगदान रहा।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel