Latest Posts
अमेरिका में नेशनल गार्ड पर हमला: एक की मौत, अफ़ग़ान संदिग्ध के बाद बड़ा कदम—इमिग्रेशन नीति में तत्काल बदलावडॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव को मिला अजय मेमोरियल कैसर रिसर्च अवार्डछत्तीसगढ़ लोकसेवा व राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में स्वर्णिम अध्याय लिखने वालों का हुआ सम्मानगोमती नगर जोन में विजिलेंस अधिकारी राजीव रंजन राय उपभोक्ताओं को नोटिस वितरित कियाकम्बल वितरण का हुआ आयोजनमिर्जापुर में विश्व एड्स दिवस पर आज दिनांक 1 दिसंबर को नगर के केवी कॉलेज में विश्व एड्स दिवस मनाया गयाडी एस एम लायंस पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव…..संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही घमासान, कांग्रेस सांसद गोगोई बोले— “पीएम ने संसद हाईजैक कर ली है”एंग्जाइटी होने पर घबराएँ नहीं, अपनाएँ ये आसान टिप्स और पाएं तुरंत राहतपुरुषों के लिए लहसुन किसी वरदान से कम नहीं, जानें रोज कच्चा लहसुन खाने से मिलने वाले अद्भुत फायदे

JAMSHEDPUR : प्रशासन ने ईद उल मिलाद के मौके पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर बैठक

Follow

Published on: 03-09-2025

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई ईद उल मिलाद के मौके पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर बैठक, रूरल एसपी, सिटी एसपी, एमडीएम लॉ एंड ऑर्डर व अन्य रहे मौजूद

जुलूस के शांतिपूर्ण संचालन एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाये जाने को लेकर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

जमशेदपुर (झारखंड)। ईद उल मिलाद के अवसर पर शहर में निकलने वाले जुलूस के शांतिपूर्ण संचालन एवं विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण को लेकर उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में प्रशासन एवं पुलिस के पदाधिकारियों, आवश्यक सेवा प्रदाताओं के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित हुई।

बैठक में आवश्यक नागरिक सुविधाएं, आवश्यकतानुरूप बेरिकेडिंग हेतु नगर निकायों तथा जुलूस की निगरानी एवं असामाजिक तत्वों पर त्वरित कार्रवाई को लेकर थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि नागरिक सुविधा जैसे पेयजल, बिजली, साफ-सफाई आदि की समस्या का संज्ञान लेते हुए नगर निकाय प्रशासन यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित करें । अंचल अधिकारी-थाना प्रभारी संबंधित आयोजन समिति के साथ थाना स्तर पर बैठक कर जिला प्रशासन की भावनाओं से अवगत करायें। एहतियातन कदम उठाते हुए संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखें, मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की पर्याप्त नियुक्ति के साथ-साथ सीसीटीवी, ड्रोन आदि से भी मॉनिटरिंग करें।

निर्धारित रूट में ही जुलूस निकालें, इसमें किसी भी प्रकार से डायवर्जन की अनुमति नहीं होगी। असामाजिक तत्वों के कृत्य से किसी की धार्मिक आस्था एवं भावनायें आहत नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखें। सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखें।

उन्होने कहा कि जिले में सभी त्यौहार सोहार्द्रपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो इसमें सभी नागरिकों, प्रबुद्धजनों तथा समाज की नुमाइंदगी करने वाले लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। कोई भी त्योहार या जुलूस इस तरह मनायें या निकालें कि हमारा जिला दूसरे जिलों के लिए मिसाल बनें। प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी इस जिले की अच्छी छवि है।

रूरल एवं सिटी एसपी ने कहा कि जुलूस के रूट का सीसीटीवी. ड्रोन से निगरानी के साथ साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी, अतिरिक्त बल के प्रतनियुक्ति की भी अगर आवश्यकता होगी तो जरूरी कदम उठाये जाएंगे । थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि डीजे संचालकों से सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करायें । जुलूस मार्ग को सभी थाना प्रभारी सर्विलांस में रखें।

बैठक में रूरल एसपी श्री ऋषभ गर्ग, सिटी एसपी श्री कुमार शिवाशीष, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री भगीरथ प्रसाद, उप नगर आयुक्त जेएनएसी श्री कृष्ण कुमार, एसडीओ धालभूम श्री चंद्रजीत सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री पंचानन उरांव, सभी डीएसपी व शहरी क्षेत्र के बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel