JAMSHEDPUR : दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन जी के निधन पर समाहरणालय में शोकसभा आयोजित

Manindar Manish

August 5, 2025

उपायुक्त समेत सभी पदाधिकारियों-कर्मियों ने दी श्रद्धांजलि

सभी प्रखंड कार्यालयों में भी पदाधिकारी-कर्मियों ने शोकसभा में दिवंगत आत्मा को दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर (झारखंड)। समाहरणालय सभागार में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन जी के निधन पर शोकसभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।

शोकसभा में उपायुक्त, अपर उपायुक्त समेत जिला के पदाधिकारीगण, सभी विभागों के कर्मियों ने दिवंगत आत्मा को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई।

उपायुक्त ने कहा कि आदरणीय दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।