मतदान दिवस 11 नवम्बर
प्रशिक्षण को बताया चुनाव की आत्मा, कहा- लापरवाही के लिए कोई स्थान नहीं
जमशेदपुर (झारखंड)। समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में सभी कोषांगों के नोडल एवं प्रभारी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य के सफल संपादन हेतु जरूरी है कि सभी मतदान कर्मियों को बेहतर तरीके से प्रशिक्षण दी जाए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशिक्षण ही निष्पक्ष और सुचारू मतदान प्रक्रिया की आधारशिला है, इसलिए प्रशिक्षण कोषांग प्रशिण कार्यक्रमों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ संपन्न करें । उन्होंने यह भी कहा कि सभी मतदान कर्मियों को अपनी जिम्मेदारियों, प्रक्रियाओं और आपात स्थिति में की जाने वाली कार्रवाई की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए ।
सामग्री कोषांग से संबंधित समीक्षा के दौरान मतदान सामग्री की तैयारी, सुरक्षित पैकिंग और वितरण प्रक्रिया पर चर्चा की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी आवश्यक सामग्री को अग्रिम रूप से तैयार रखा जाए और वितरण की कार्ययोजना समयबद्ध तरीके से बनाई जाए, ताकि किसी स्तर पर विलंब न हो। पोस्टल बैलेट कोषांग को निर्देश दिया गया कि चिन्हित मतदाताओं जिनमें कार्मिक, पुलिस बल, आवश्यक सेवा एवं अन्य श्रेणियां शामिल हैं के लिए पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया पारदर्शी एवं त्रुटिहीन रूप से संचालित की जाए। मतों की सुरक्षा और रिकॉर्ड संधारण पर विशेष बल दिया गया।
PwD कोषांग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि सभी PwD मतदाताओं की सूची प्राप्त हो चुकी है तथा आवश्यक व्हीलचेयर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि मतदान केंद्रों तक PwD मतदाताओं को पहुंचाने हेतु वाहनों की टैगिंग पूरी कर ली जाए तथा वालंटियर सूची के आधार पर सहायता की व्यवस्था समय से शुरू की जाए।
CAPF तैनाती से संबंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी क्लस्टरों में सर्वे कार्य पूर्ण कर CAPF हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं । उन्होंने विद्युत विभाग के अभियंता को निर्देश दिया कि किसी भी मतदान केंद्र पर पॉवर कट की स्थिति नहीं आने दें, सभी केंद्रों पर विद्युत आपूर्ति एवं बैकअप व्यवस्था का पूर्व परीक्षण कर लें। साथ ही क्विक रिएक्शन टीम (QRT) को हर समय सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया ताकि किसी आकस्मिक परिस्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सके।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों को टीम भावना के साथ कार्य करने, परस्पर समन्वय बनाए रखने एवं समयबद्ध रूप से कार्य संपादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य केवल प्रशासनिक दायित्व नहीं बल्कि लोकतंत्र के प्रति उत्तरदायित्व है, जिसे सर्वोच्च निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ निभाया जाना चाहिए।