Latest News

JAMSHEDPUR : उद्यमशीलता ही सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन की कुंजी, जिला उपायुक्त

Follow

Published on: 10-07-2025

जमशेदपुर (झारखंड)। उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने समाहरणालय सभागार में जागृति सेवा संस्थान, पूर्वांचल की 12 सदस्यीय महिला उद्यमी टीम से मुलाकात की। यह टीम टेली शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के एक्सपोज़र विजिट पर आई हुई थी, जिसमें 8 ग्रामीण महिला उद्यमी समेत बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट (BC), BC सखी एवं CSC संचालक शामिल थीं।

टीम ने उपायुक्त के समक्ष झारखंड यात्रा के अपने अनुभव साझा किए। विशेष रूप से उन्होंने गुमला जिले की यात्रा का उल्लेख किया, जहां उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी के पूर्व कार्यकाल में शुरू किए गए अभिनव पहल गुमला हाट, रागी मिशन, दीदी कैफे आदि से जुड़ी महिलाओं के साथ संवाद से उन्हें मिली प्रेरणा और सीख पर चर्चा की।

उपायुक्त ने जागृति टीम की उद्यमियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उद्यमशीलता केवल आजीविका का माध्यम नहीं, बल्कि सशक्त समाज और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम है। उन्होंने पूर्वांचल की दीदियों और पूर्वी सिंहभूम की सखी दीदियों के बीच परस्पर संवाद और अनुभवों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने की बात कही, ताकि एक-दूसरे से सीखते हुए ज़मीनी स्तर पर सामूहिक विकास को आगे बढ़ाया जा सके।

इस अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले BC, BC सखी एवं CSC VLE प्रतिनिधियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। उपायुक्त ने पूर्वांचल से आई महिला उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनकी आगे की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में डीपीएम जेएसएलपीएस श्री सुजीत बारी, एलडीएम श्री संजीव कुमार, श्री रमेश कुमार, श्री अखिलेश राय सहित अन्य पदाधिकारी एवं प्रतिभागी उपस्थित थे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel