JAMSHEDPUR : जुगसलाई नगरपरिषद क्षेत्र के तीन अयोग्य राशनकार्ड धारियों के विरुद्ध दर्ज कराई गई प्राथमिकी

Manindar Manish

August 8, 2025

जमशेदपुर (झारखंड)। जुगसलाई नगरपरिषद क्षेत्र में जांच के दौरान तीन ऐसे लाभुक पाए गए जो झारखंड लक्षित जन वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2024 के अपवर्जन मानकों में आने के बावजूद PHH राशनकार्ड का उपयोग कर सरकारी राशन एवं अन्य सामग्री उठा रहे थे। उक्त को लेकर जांच के आधार पर तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है जिनके नाम निम्नवत हैं-

1. सिमरजित सिंह जॉली, पति जसवीर सिंह जॉली, वार्ड सं. 9, PHH राशनकार्ड संख्या 202005036167

2. जसवीर सिंह जॉली, पिता सरदार संत सिंह, वार्ड सं. 9, PHH राशनकार्ड संख्या 202005036271

3. मालती देवी, पति सत्यनारायण सिंह, वार्ड सं. 13, PHH राशनकार्ड संख्या 202006313434

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अयोग्य राशनकार्ड धारकों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि जरूरतमंदों का हक सुरक्षित रहे।