जमशेदपुर (झारखंड)। 45-घाटशिला (अ.ज.जा.) विधानसभा उप निर्वाचन– 2025 के प्रारंभिक तैयारियों की समीक्षा बैठक उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में समाहरमालय सभागार में आहूत की गई। बैठक में निर्वाचन कार्यों से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत प्राप्त दावा-आपत्ति से जुड़े आवेदन, मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाएँ (AMF), मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन रिपोर्ट, क्रिटिकल एवं वल्नरेबल पोलिंग बूथों की पहचान को लेकर बीडीओ, सीओ, डीएसपी, थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।
व्यय की दष्टि से संवेदनशील क्षेत्र जिनपर निगरानी रखे जाने की आवश्यकता होगी इसपर भी चर्चा की गई। साथ ही शैडो बूथ, इंटर स्टेट चेकनाका की स्थापना, होम वोटिंग, स्ट्रॉन्ग रूम और काउंटिंग सेंटर चिन्हित किए जाने तथा कम्यूनिकेशन प्लान आदि पर विमर्श किया गया । सभी एईआरओ को ईएलसी, चुनाव पाठशाला, वोटर अवेयरनेस फोरम के गठन का निर्देश दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वर्तमान में जारी मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा में कहा कि जितने भी दावा आपत्ति पत्र प्राप्त हुए हैं उन सभी का समयबद्ध निष्पादन सभी एईआरओ सुनिश्चित करें।
नाम हटाने की प्रक्रिया को सावधानीपूर्वक जांचोपरांत पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद करें। उन्होने सभी राजनीतिक दलों से भी अपील किया कि सभी बूथों के लिए बूथ लेवल एजेंट की प्रतिनियुक्ति जरूर करें, इससे पारदर्शिता बनी रहेगी।
गौरतलब है कि मतदान केन्द्रों का रेशनलाइजेशन उपरांत घाटशिला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 4 प्रखंड क्रमश: घाटशिला के 84 मतदान भवनों में 125 मतदान केन्द्र, धालभूमगढ़ के 48 मतदान भवनों में 55 मतदान केन्द्र, गुड़ाबांदा के 17 मतदान भवनों में 21 मतदान केन्द्र और मुसाबनी के 69 मतदान भवनों में 99 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के कुल 218 मतदान भवनों में 300 मतदान केन्द्र होंगे ।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय एवं समयबद्ध रूप से निर्वाचन संबंधी तैयारियों को मूर्त रूप दें, निर्वाचन से जुड़ी प्रत्येक गतिविधि में पारदर्शिता सर्वोपरि होगी और मतदाताओं को सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं हेतु आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है ।
मौके पर अपर उपायुक्त श्री भगीरथ प्रसाद, एसडीओ घाटशिला श्री सुनील चंद्र, एसडीओ धालभूम श्री चंद्रजीत सिंह, एसडीपीओ घाटशिला श्री अजीत कुजूर व अन्य डीएसपी, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री पंचानन उरांव, जिला शिक्षा अधीक्षक, घाटशिला, धालभूमगढ़, मुसाबनी, गुड़ाबांदा के बीडीओ एवं सीओ, थाना प्रभारी समेत विद्युत, पेयजल एवं अन्य संबंधित अभियंता और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।