मतदान दिवस 11 नवम्बर
प्रत्याशियों के चुनावी व्यय का लेखा संधारण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
जमशेदपुर (झारखंड)। 45-घाटशिला (अ.ज.जा.) विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चुनावी व्यय लेखा संधारण को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार, जनसंपर्क, परिवहन, प्रचार सामग्री एवं अन्य गतिविधियों पर किए जाने वाले खर्च की निगरानी से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रत्याशियों और दलों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार व्यय संधारण एवं रिपोर्टिंग प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्याशी के लिए अधिकतम व्यय सीमा ₹40 लाख निर्धारित है। ऐसे में चुनाव प्रचार में किए जाने वाले प्रत्येक खर्च का सटीक लेखा-जोखा रखा जाए, प्रशासन द्वारा शैडो रजिस्टर का संधारण किया जाएगा । निर्धारित तिथि को प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि एवं व्यय निगरानी दल द्वारा आपसी मिलान किया जाएगा, जिससे सभी विवरण पारदर्शी रूप से दर्ज रहें।
उन्होंने निर्देश दिया कि प्रतिदिन के खर्च के लिए अलग-अलग रजिस्टर बनाए जाएं और सभी प्रविष्टियां समय पर अद्यतन की जाएं । उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा नामित व्यय प्रेक्षक द्वारा सभी तरह के चुनावी व्यय की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है।
व्यय निगरानी दल को निर्देश दिया गया कि प्रत्याशी द्वारा किए जा रहे प्रत्येक व्यय का बारीकी से अवलोकन कर रजिस्टर में सही रूप से अंकन सुनिश्चित करेंगे । बैठक के दौरान व्यय संधारण से जुड़ी प्रक्रिया पर विस्तृत से चर्चा की गई तथा पारदर्शिता, सटीकता और समयबद्धता पर बल दिया गया।