जमशेदपुर (झारखंड)। कदमा स्थित श्री श्री रंकिणी मंदिर समिति ने कोलकाता का कारीगर करेंगे सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण, समिति ने भूमि पूजा, पुरोहित सुमन मिश्रा, दोलन दा, दिलीप दा एवं दीपक विश्वास के द्वारा संपन्न किया गया।
महासचिव जनार्दन पाण्डे ने बताया कि इस वर्ष पूजा धूम धाम से मनाई जाएगी। समिती ने पुजा पंडाल को काल्पनिक रूप से सजाया जाएगा जो आकर्षण का केंद्र रहेगा, मंदिर के प्रतिरूप पंडाल का निर्माण होगा।
इस भूमि पूजन के मौके पर अध्यक्ष दिलीप दास, महासचिव जनार्दन पाण्डे, उपाध्यक्ष केजी गोविंद, एस रमेश, ऐआर डे, संजय कुमार, नरेंद्र कुमार, सुभाष, ओमिवो मिश्रा, सतीश, आरएम पी सिंह, हरभजन सिंह, टी सुभाष, एस कार्तिक, बापी दा, सहित स्थानीय लोग मौजूद रहें।